UP Election: गोरखपुर में CM योगी बोले- यूपी में दस मार्च से फिर चलेगा बुलडोजर
यूपी में छठवें चरण के मतदान के लिए आज शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। इससे पहले वोटरों को साधने के लिए सभी पार्टियां पूर्वांचल में लगी हुई है। इसी क्रम में गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से कहा आतंकियों के पैरोकार और अपराधियों को संरक्षण देने वाले विपक्ष का सूपड़ा 10 मार्च को साफ हो जाएगा। विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद आतंकवादियों के समर्थक, अपराधियों के संरक्षक और भ्रष्टाचारी कहीं नजर नहीं आएंगे।
बता दें कि गोरखपुर में रोड शो करने के दौरान योगी ने कहा कि उमड़ा जनसैलाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सुरक्षा, सुशासन, विकास एवं राष्ट्रवाद के प्रति प्रतिबद्धता व ईमानदारी से किए गए कार्य पर भी मुहर लगा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पांच चरणों में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से काफी आगे निकल चुकी है। 10 मार्च को प्रदेश में बुलडोजर वापस आ चुका होगा।उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से भगवा रंग पर किए गए कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा कि भगवा रंग भारतीयता का प्रतीक है। ऊर्जा का प्रतीक है। भगवान सूर्य का रंग भी भगवा ही है।
Source News: punjabkesari