पलवल में अखिल भारतीय दिव्यांग परिषद् की मीटिंग जिला अध्यक्ष योगेश कौशिक की अध्यक्षता में संपन्न

Spread This

पलवल : अखिल भारतीय दिव्यांग परिषद् की जिला स्तरीय मीटिंग रैस्ट हाऊस पलवल में जिला अध्यक्ष योगेश कौशिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई किया गया । मीटिंग के दौरान जिला अध्यक्ष योगेश कौशिक ने अपनी जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें विजय सिंह, राजकुमार शर्मा और शशीबाला को जिला उपाध्यक्ष, एडवोकेट लेखराम और शिवदयाल भारद्वाज को जिला महामंत्री, ग्यासीराम को जिला कोषाध्यक्ष, कृष्ण चौहान और तेजसिंह को जिला सचिव, धर्मदत्त, राजकुमार, टेकचंद, शिवकुमार, जगबीर और ललित शर्मा को जिला कार्यकारणी सदस्य बनाया गया । इस अवसर पर मीटिंग के दौरान दिव्यांगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण यूडीआईडी कार्ड बनवाने, स्वरोजगार के लिए लोन दिलाने, हरहित स्टोर और वीटा बूथो के आवंटन में दिव्यांगो को प्राथमिकता दिलाने, सरकारी नौकरियों में दिव्यांगो के बैकलॉग भरने, जिले में दिव्यांग भवन बनाने, हरियाणा रोडवेज में कम से कम 60% सर्टिफिकेट या इससे ऊपर वाले दिव्यांगो को फ्री बस पास की सुविधा दिलाने, दिव्यांगो को मिलने वाले कृत्रिम उपकरणो पर मासिक आय का प्रावधान हटाने, सरकारी भवनों में दिव्यांगो के लिए व्हील चेयर एवं अन्य सहायक उपकरण की व्यवस्था करवाने सहित विभिन्न कार्य करवाने के लिए रूपरेखा तैयार की गईं ताकि जिले के दिव्यांगो को शीघ्र से शीघ्र लाभ प्राप्त हो और उनका जीवन खुशहाल हो ।