यूक्रेन से लौटी अम्बाला की छात्रा ने गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात कर जताया आभार
चंडीगढ़ 03 मार्च, 2022: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयत्न कर रही है और अब तक कई नागरिकों को एयर लिफ्ट कर सकुशल देश वापस लाया जा चुका है। गुरुवार को यूक्रेन से सकुशल वापस लौटी अम्बाला छावनी कच्चा बाजार की छात्रा ईशिका भूटानी ने गृह मंत्री अनिल विज से उनके आवास पर मुलाकात कर उनका धन्यवाद जताया।
गृह मंत्री अनिल विज ने स्वयं छात्रा ईशिका को मिठाई खिलाई और स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों एवं विद्यार्थियों को यूक्रेन से निकालने के लिए व्यापक स्तर पर सरकार प्रयत्न कर रही है। एयरलाइंस के अलावा एयरफोर्स के सी-17 ग्लोबमास्टर विमानों से नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पौलेंड व अन्य देशों से वापस लाया जा रहा है। गृह मंत्री ने छात्रा ईशिका से जानकारी भी ली कि वह यूक्रेन के किस शहर में पढ़ाई कर रही थी, वह किस बार्डर से वापस लौटी। उन्होंने छात्रा को भारत सरकार द्वारा नागरिकों व छात्रों को वापस लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया।
गृह मंत्री अनिल विज ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर किया था अनुरोध
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के नागिरकों को सकुशल वापस निकालने के लिए उन्होंने देश के विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर को पत्र लिखकर अनुरोध किया था।उन्होंने बताया कि उनके पत्र पर विदेश मंत्रालय की ओर से कार्रवाई करने का पूरा भरोसा जताया गया था और यह भी बताया गया था कि छात्रों व नागरिकों को वहां से निकालने के लिए पौलेंड, रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया के बार्डर पर कौन से हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं।
गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों व दुआ से ही जीवित लौटी हमारी बेटी – विनय भूटानी
छात्रा ईशिका के पिता विनय भूटानी ने गृह मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताते हुए कहा कि गृह मंत्री अनिल विज की दुआ और प्रयासों की वजह से उनकी बेटी आज जिंदा वापस लौट सकी है। उन्होंने कहा कि यदि सरकारी स्तर पर उनकी बेटी व अन्य छात्रों को वापस लाने के प्रयास नहीं किए जाते तो आज स्थिति कुछ और होती। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष परिवार ने कुछ दिन पहले उनकी बेटी को सकुशल वापस लाने को लेकर गुहार लगाई थी और आज उनकी बेटी वापस लौटी है जिससे उन्हें व पूरे परिवार को राहत मिल सकी है।
रोमानिया में दो दिन शेल्टर में रहे, सरकार ने उपलब्ध करवाया खाना व अन्य सुविधाएं – ईशिका भूटानी
यूक्रेन से लौटी एमबीबीएस की छात्रा ईशिका भूटानी ने गृह मंत्री अनिल विज का आभार जताते हुए उन्हें बताया कि वह यूक्रेन के विनित्सिया शहर में पढ़ाई कर रही थी। वहां देश के करीब दो हजार नागरिक हैं। उसने बताया कि कालेज की ओर से उन्हें रोमानिया बार्डर के लिए बस उपलब्ध करवाई गई थी। रोमानिया बार्डर पर भारत सरकार की ओर से प्रबंध किए गए थे। दो दिन तक वह रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में शेल्टर होम में रहे और फिर एयरलाइन के माध्यम से उन्हें 1 मार्च की रात देश में लाया गया। ईशिका ने कहा कि देश की सरकार की बदौलत यूक्रेन से हजारों नागरिक सकुशल वापस लौट सके हैं और इस कार्य के लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए व कम है।
————————————————————–
चण्डीगढ़, 3 मार्च-हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने बताया कि सरकार ने राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रति वर्ष 200 रोजगार मेले आयोजित करने का लक्ष्य रखा है।श्री धानक आज यहां हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान एक विधायक द्वारा इस संबंध में पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।उन्होंने बताया राज्य में हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार से जोडऩे के लिये एक नया रोजगार पोर्टल का शुभारंभ किया गया है । निजी क्षेत्र में जन शक्ति की मांग की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये हरियाणा के युवाओं का विवरण रोजगार पोर्टल पर संकलित किया गया है यह विवरण विभिन्न सरकारी विभागों और आईटीआई, पॉलिटेकनिक, उच्च शिक्षा संस्थानों से एकत्रित किया गया है। निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं और जॉब एग्रीगेटर्स को रोजगार पोर्टल पर संयोजित किया गया है। रोजगार पोर्टल पर प्रार्थियों के विवरणों का संवद्र्धन तथा इन प्रार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों से जोडऩे के लिए विभाग द्वारा 35 सीटर कॉल सेंटर स्थापित किया गया है ।
उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार विभाग, हरियाणा ने राज्यभर में प्रति वर्ष 200 रोजगार मेले आयोजित करने का लक्ष्य रखा है, जिसके अन्तर्गत राज्य के प्रत्येक जिले में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा प्रति तिमाही कम से कम एक रोजगार मेला या प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करना अनिवार्य है । कोविड -19 के कारण उत्पन्न परिस्थिति के दृष्टिगत वास्तविक जॉब फेयर करवाना सम्भव न होने के कारण रोजगार विभाग द्वारा विभागीय पोर्टल (https://hrex.gov.in) पर ऑनलाइन जॉब फेयर मोड्यूल भी संचालित कर दिया गया है ।
उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के 50,000 मेधावी युवाओं को हरियाणा की सरकारी नौकरियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कर्मचारी चयन आयोग, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, भारतीय रेलवे समेत केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों में भी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा पास करने में सक्षम बनाने के लिए नि:शुल्क विशेष कोचिंग और प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफार्म पर अब तक 50,000 युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थित विभिन्न निजी रूप से प्रबंधित कंपनियों, सोसायटी, ट्रस्ट, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप फर्मों, पार्टनरशिप फर्मों आदि में हरियाणा के स्थायी बेरोजगार युवाओं को 75 प्रतिशत नया रोजगार सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों के रोजगार अधिनियम, 2020 को 02 मार्च,2021 अधिसूचित किया गया है और अधिनियम की धारा-3 के तहत आवश्यक सभी निजी नियोक्ताओं और स्थानीय उम्मीदवारों के लिए
————————————————————–
चंडीगढ़, 3 मार्च- हरियाणा के सोहना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पंचगांव से मोहम्मदपुर-तावड़ू तक खराब सडक़ , जो केंद्र सरकार के अधीन है, के सुधार के लिए केंद्र सरकार की ओर से 15 दिन में फंड नहीं आता है तो हरियाणा सरकार उसको ठीक करके लोगों को सुविधा प्रदान करेगी।यह घोषणा उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज विधानसभा के बजट-सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए की। उन्होंने कहा कि उक्त सडक़ को ठीक करने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार से चर्चा की थी, जिसमें उन्होंने फंड अलॉट करने का आश्वासन दिया था,फंड अलॉकेट होते ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने सदन के सदस्य को आगे आश्वासन दिया कि अगर गांव पंचगांव से मोहम्मदपुर-तावड़ू तक खराब सडक़ के सुधार के लिए अगले 15 दिन में फंड नहीं आता है तो स्वयं राज्य सरकार उसका मजबूतीकरण करवाएगी।दुष्यंत चौटाला ने एक अन्य सदस्य द्वारा रादौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चमरौड़ी से सिल्ली तक सडक़ बनाने के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि उक्त सडक़ को बनाने के कार्य में ठेकेदार विफल रहा है। यमुनानगर के कार्यकारी अभियंता द्वारा ठेकेदार को एग्रीमेंट समाप्त करने का नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि अगर ठेकेदार का संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो 30 दिन में नया टेंडर जारी कर दिया जाएगा और उसके 6 माह में सडक़ निर्माण के कार्य को पूरा कर दिया जाएगा।
डिप्टी सीएम, जिनके पास लोक निर्माण विभाग का प्रभार भी है, ने इसराना गांव से गुजरने वाले गोहाना-रोहतक राजमार्ग पर रूके हुए पानी की निकासी बारे एक अन्य सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर में बताया कि यह राजमार्ग भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए उक्त समस्या बारे प्राधिकरण को समाधान करने के लिए अनुरोध किया गया है। श्री दुष्यंत चौटाला ने फिर भी आश्वासन दिया कि इस राजमार्ग पर रूके हुए पानी की निकासी के लिए राज्य सरकार द्वारा ड्रेन की ब्लॉकेज को ठीक करवाया जाएगा और एक माह में इस ड्रेन की सफाई करवा दी जाएगी।उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार द्वारा इसराना में प्रदेश की पहली देवीलाल मॉडल कालोनी बनाई जा रही है जो कि ग्रामीण क्षेत्र में एक उत्कृष्टï विकास प्रोजेक्ट साबित होगा।