125 वे बलिदान दिवस पर प.लेखराम को दी श्रद्धांजलि

Spread This

दिल्ली, मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : रविवार 6 मार्च 2022, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में अमर शहीद,रक्त साक्षी प.लेखराम आर्य मुसाफिर के 125 वे बलिदान दिवस पर ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । उल्लेखनीय है कि एक धर्मान्ध मुसलमान द्वारा शुद्धि अभियान से रूष्ट होकर 6 मार्च 1897 को लाहौर में छुरा मारकर हत्या कर दी गई थी । यह कॅरोना काल में 368 वा वेबिनार था । मुख्य वक्ता नरेन्द्र आहुजा विवेक ने कहा कि सत्यनिष्ठ,धर्मवीर , आत्मबलिदानी पं लेखराम अडिग ईश्वर विश्वासी,महान मनीषी,स्पष्ट निर्भीक वक्ता , आदर्श धर्म प्रचारक,त्यागी तपस्वी गवेषक,अच्छे लेखक थे।

धर्मान्तरण रोकने और धर्मान्तरित लोगों की घर वापसी व शुद्धि करण के लिए ही पण्डित लेखराम ने अपना जीवन आहूत कर दिया और उनकी हत्या कर दी गई। पं लेखराम ने महर्षि देव दयानन्द जी का जीवन चरित्र लिखने के लिए पूरे देश में घूम घूम कर प्रमाण एकत्रित किए। आज जब देश में दलित हिंदू वर्ग का धर्मान्तरण ईसाई मिशनरियों द्वारा पूरे जोरों से किया जा रहा है तो हमारी पं लेखराम को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि आज देश में धर्मांतरण को रोकने के लिए सबको पूर्ण प्रयास करना होगा। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अनेको लोगों ने बलिदान दिये, उनमें प.लेखराम का नाम गर्व से लिया जाता है । उन्होंने हिन्दुओ को मुसलमान बनाने के कार्य को रोका व किसी कारण धर्म परिवर्तन कर चुके हिन्दुओ के लिए यज्ञ द्वारा शुद्ध करके घर वापसी का मार्ग प्रशस्त किया । उनका पूरा जीवन वेद प्रचार व शुद्धि आंदोलन के लिए समर्पित रहा ।

आज उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर हिन्दू समाज को संगठित करने की आवश्यकता है तभी आने वाली बाधाओं से मुकाबला कर सकते हैं । मुख्य अतिथि आर्य नेत्री पुष्पा शास्त्री व अध्यक्ष हरिचंद स्नेही ने भी शुद्धि आंदोलन को राष्ट्र हित में प्रभावी बताया । राष्ट्रीय मंत्री प्रवीन आर्य ने कहा कि नई पीढ़ी को हिन्दू धर्म के योद्धाओं के इतिहास को बतलाने की आवश्यकता है । गायक रविन्द्र गुप्ता, ईश आर्य, प्रवीना ठक्कर,विजय खुल्लर, जनक अरोड़ा, संध्या पांडेय, कुसुम भंडारी, आशा आर्या, रचना वर्मा,सुनीता अरोड़ा, ईश्वर देवी,पिंकी आर्या,कमला हंस आदि के मधुर गीत हुए ।