Delhi Metro: मेट्रो यात्रियों के दिल को छू गया डीएमआरसी का यह ट्वीट, पढ़कर आप भी हो जाएंगे भावुक
अपनी आधुनिक और सुगम सेवाओं के लिए देश ही नहीं दुनियाभर में मशहूर ‘दिल्ली मेट्रो’ की लोग जमकर तारीफ करते हैं। दिल्ली-एनसीआर के 30 लाख से अधिक लोगों की लाइफलाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो को लेकर यात्री के एक ताजा कमेंट ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) को भी भावुक कर दिया। यात्री के दिल छू लेने वाले ट्वीट से अभिभूत डीएमआरसी ने इसका जवाब भी बेहद प्यार से दिया है। यात्री के दिल जीत लेने वाले ट्वीट का जिस अंदाज में डीएमआरसी ने प्रतिक्रिया दी है, उसकी इंटरनेट मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को एक और सुविधा मिल गई है। इसके तहत दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (डीटीटीडीसी) के ‘देखो मेरी दिल्ली’ ऐप के जरिये मेट्रो कार्ड भी रिचार्ज भी कर पाएंगे। यात्री अबव टूरिस्ट ऐप से अपने मेट्रो स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं। इस ऐप के जरिये दिल्ली मेट्रो का किराया और रूट की डिटेल भी हासिल हो सकेगी।
ऐसे करें रिचार्ज
उपभोक्ता को दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन टूरिस्ट ऐप पर जाना होगा। इसके बाद ‘ट्रेवल विदइन दिल्ली’ सेक्शन में जाना होगा। यहां पर मेट्रो टैब का विकल्प दिखाई देगा। उसे क्लिक करते ही रिचार्ज का ऑप्शन आएगा। एक क्लिक के बाद रिचार्ज हो जाएगा। दरअसल, यह ऐप्लीकेशन डीएमआरसी की वेबसाइट से लिंक किया गया है। बता दें कि मोबाइल ऐप्लिकेशन विदेशी टूरिस्ट और उन लोगों के लिए भी उपयोगी होगा जो दिल्ली मेट्रो रिचार्ज विकल्प या किराया और रूट से संबंधित जानकारी चाहते हैं।