Haryana Budget Session 2022: हरियाणा में स्‍कूली बच्‍चों को अगले शिक्षा सत्र से टैब देगी मनोहरलााल सरकार

Spread This

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में दो दिन के अवकाश के बाद आज कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन में हरियाणा सरकार ने घोषणा की, कि वह स्‍कूली विद्यार्थियों को अगले शिक्षा सत्र से बच्चों को टैब उपलब्ध कराएगी। कोविड की स्थिति के कारण विद्यार्थियों को टैब देने में देरी हुई है।

हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले प्रश्‍नकाल हुआ। इसमें राज्‍य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी के सवाल के जवाब में कहा कि राज्‍य में स्‍कूलों में विद्यार्थियों को अगले शिक्षा सत्र से टैब उपलब्‍ध कराया जाएगाा।  शिक्षा मंत्री गुर्जर ने कहा कि कोविड की वजह से टैब देने में देरी हुई है, लेकिन अब टैब देने के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी गई है

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हम 10वीं, 11वीं और 12वीं के बच्चों को टैब देंगे। मई 2022 तक यह टैब दे दिए जाएंगे। इस पर करीब साढ़े छह सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस पर कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी ने कहा कि राज्‍य सरकार आठवीं और नौवीं के बच्चों को टैब क्यों नहीं दे रही है। इसके बाद शिक्षा मंत्री गुर्जर ने कहा कि पहले हमारा विचार यही था कि हम आठवीं से 12वीं तक के बच्चों को टैब देंगे, लेकिन पहले हम 10वीं, 11वीं, 12वीं के बच्चों को टैब देंगे। बाद में आठवीं और नौवीं के बच्चों को टैब देने पर विचार होगा।

हाेमगार्ड के 10 हजार पद बढ़ेंगे 

गृहमंत्री अनिल विज ले कहा कि  हरियाणा में होमगार्डों के 10 हजार पद बढ़ाने की तैयारी है। पंजाब से अलग होने के बाद प्रदेश में अभी तक होमगार्ड का एक भी पद नहीं बढ़ाया गया है। विधायक सीताराम यादव के सवाल पर गृह मंत्री अनिल विज ने यह  जानकारी दी। विधायक सीताराम यादव ने कहा कि हरियाणा गठन के समय 14025 होमगार्ड थे, जबकि जनसंख्या 92 लाख और सात जिले थे। अब जनसंख्या दो करोड़ 70 लाख है और जिले 22 हैं। इसलिए होमगार्ड की संख्या भी तीन गुणा बढ़ाई जाए। गीता भुक्कल ने की एसपीओ की सेवानिवृति उम्र बढ़ाने की मांग। विज की ओर से कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने जवाब दिया कि सुझाव अच्छा है, लेकिन बजट भी देखना पड़ता है। इसलिए अभी यह संभव नहीं है।