मोदी- मनोहर के मंत्रियों द्वारा बल्लबगढ को 10 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात,नये पुल का उदघाटन
बल्लभगढ़: सेक्टर-3 में गुड़गांव कैनाल पर बनाये गए 6 लाइन पुल और नगर निगम द्वारा बनाई गई करीब 1 किलोमीटर लंबी 6 लेन रोड का किया उद्घाटन, जनता को किया समर्पित। बल्लबगढ को फरीदाबाद विधानसभा से जोड़ने वाला सिचांई विभाग ने करीब 7 करोड़ 50 लाख की लागत से तैयार किया है पुलवही नए पुल से 6लेन रोड पर निगम ने किए है करीब 2 करोड़ से ज्यादा खर्च, परिवहन मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा ने कहा विकास में नही छोड़ेंगे कोई कमी,प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बल्लबगढ के विकास पर दिया है पूरा ध्यान, केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर ने कहा पूर्व की सरकारों में जनप्रतिनिधियों की नीयत नही थी साफ इसलिए पिछड़ा हुआ था बल्लबगढ।
सात साल में भाजपा सरकार में यहाँ के विधायक मूलचन्द शर्मा ने बल्लबगढ की बदली है सूरत आज बेटियों के पढ़ने के लिए बनवाये है स्कूल कालेज, आरएमसी सड़क ,सीवर और 4 नए पुल,केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा यदि कोई भी पूछेगा तो कहेंगे विकास कराने में नंबर एक है प्रदेश के परिवहन मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा