किशन ठाकुर होंगे 2024 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार,36 बिरादरी ने लगाई मुहर

Spread This

फरीदाबाद : प्रेम नगर मोहना रोड स्थित कार्यालय पर हजारों की संख्या में 36 बिरादरी की सरदारी के साथ-साथ माताओं, बहनों व नौजवान साथियों ने हिस्सा लिया। 36 बिरादरी महापंचायत की अध्यक्षता कैप्टन जीवन सिंह ने की। इस मौके पर मुख्य रूप से अंबाला हरियाणा से आए हुए वीरेश कुमार शांडिल्य राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट ने हिस्सा लिया। इस मौके पर आए हुए समस्त 36 बिरादरी की सरदारी ने निर्णय लेते हुए कहा कि किशन ठाकुर 2024 के विधानसभा में हमारे उम्मीदवार होंगे। महापंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए समस्त 36 बिरादरी की सरदारी ने कहा कि किशन ठाकुर पिछले 30-35 वर्षों से समाज के 36 बिरादरी की सेवा कर रहे हंै। किशन ठाकुर ने निस्वार्थ भाव से 30-35 वर्षों से सेवा में अपना समय लगाया है तो आज समय आ गया है। आप सभी को पता है कि किशन ठाकुर पिछले 30-35 वर्षों से समाज से जुड़े हुए हैं और विभिन्न विभिन्न पदों पर रहकर विभिन्न पार्टियों में समाज के हित में काम करते हुए उन्होंने समाज सेवा की है। अब हम सबका दायित्व बनता है कि ऐसे ईमानदार कर्मठ व जुझारू नेता को मौका देना चाहिए।

36 बिरादरी महापंचायत में आए हुए सभी बुजुर्गों और मुख्य वक्ताओं ने मुख्य रूप से कहा कि किशन ठाकुर यदि किसी व्यक्ति विशेष या पार्टी विशेष की परिचय का मोहताज नहीं है। किशन ठाकुर ने समाज को समय दिया है और समय पर समय समय पर समाज के 36 बिरादरी की सेवा की है। किशन ठाकुर अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जोकि 36 बिरादरी की सेवा कर 30 35 वर्षों से लोगों से जुडक़र उनके दुख-सुख में हमेशा आगे रहते हैं और इसी प्यार और आशीर्वाद के साथ आज हम सब किशन ठाकुर के साथ हैं।

इस मौके पर मुख्य रूप से आय हुई महिलाओं व बुजुर्गों ने किशन ठाकुर को भावुक और जोशीले भाषणों के साथ अपना पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि किशन ठाकुर हम सब आपके साथ हैं, सब 36 बिरादरी आपके साथ है, आप किसी प्रकार से यह न समझें कि आप विधायक और एमएलए, एमपी नहीं बने लेकिन आप किसी एमएलए व एमपी से भी कम नहीं हमारे लिए, इसलिए हम सब आपको आने वाले 2024 के विधानसभा चुनाव में हर हाल में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहेंगे और चुनाव लड़ेंगे। किशन ठाकुर तिगांव विधानसभा, बल्लभगढ़ विधानसभा, पृथला विधानसभा, फरीदाबाद विधानसभा, पलवल और फरीदाबाद में लगातार पिछले 35 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे हैं और समस्त छत्तीस बिरादरी आदि की सेवा कर रहे हैं तो आज हम सबका दायित्व बनता है कि आज हम किशन ठाकुर को अपना पूर्ण समर्थन दें और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हर तरीके से कसम खाएं कि हम किशन ठाकुर को 2024 में विधानसभा में भेजेंगे।

महापंचायत में मुख्य रूप से कैप्टन जीवन सिंह, गुरदयाल तोमर, पंडित राजेंद्र शर्मा, पंडित देवी सिंह सरपंच, सुरेंद्र सिंह, जेजू ठाकुर, सोनू ठाकुर, सुनील पहलवान, शीशपाल सिंह, दीपक रावत एडवोकेट, ठाकुर राजवीर सिंह, हनीफ खान, राजकुमार, राम सतपाल सरपंच, नेपाल सोलंकी ठाकुर आनंद सिंह तोमर, माधव शर्मा, सुभाष सरपंच, सोनू तोमर, डॉ रमेश रावत, कुंवर राजकुमार गौड़ एडवोकेट, दिनेश भाटी, नरेश रावत, भगत सिंह भाटी, सुभाष राणा, सरदार मंगल सिंह, कौशल्या कौर, कुंवर भारत सिंह, कुंवर रविंदर सिंह, कुंवर भारत सिंह एडवोकेट, केशव नेताजी, नरेंद्र ठाकुर, दीपक ठाकुर, वीरू ठाकुर, संजीव ठाकुर, प्रवीण प्रधान, विक्रम राठौर, विक्रम शेरावत, अनिल सिंह, संदीप शर्मा, प्रवीण वर्मा, बब्बर ठाकुर विजय कसाना, राजपाल पांचाल, वीरपाल लंबरदार, रोहित चांदपुर, सोनू भाटी व राहुल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।