वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पवन सिंह को लेकर बनाएगी ‘मैंने उनको साजन चुन लिया 2’, फिल्म में स्मृति सिन्हा, नीलम गिरी और श्वेता महारा का अहम रोल

Spread This

मुंबई, मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : जल्द ही वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की अगली फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री के रिकॉर्ड मशीन पॉवर स्टार पवन सिंह नजर आने वाले हैं। इसकी घोषणा वी प्रांजल फ़िल्म क्रिएशन प्रा.लि. प्रस्तुत “मेरा भारत महान” की ट्रेलर की सक्सेस पार्टी के दौरान किया गया है। इस समारोहों में भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने दिग्गज कलाकारों के साथ ‘मेरा भारत महान’ की टीम भी मौजूद थी। जिसमें निर्देशक देवेंद्र तिवारी, वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार, पवन सिंह, स्मृति सिन्हा, अनारा गुप्ता, प्रदीप के. शर्मा, देव पांडेय, प्रियांशू सिंह, छोटे बाबा, चंदन झा, रैपर हितेश्वर सिंह, ग्रीन सिने अवार्ड के आयोजक विजय पांडेय, सिंगर सोनू सुरीला, पत्रकार ब्रजेश मेहर, दिलीप, हिमांशु यादव सहित कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी। समारोह के बीच में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने पॉवर स्टार के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘मैंने उनको साजन चुन लिया 2’ की ऑफिसियल एनाउंसमेंट की। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत इस फ़िल्म में पवन सिंह के साथ तीन अभिनेत्रियां नजर आने वाली हैं जिसमें पवन के साथ स्मृति सिन्हा, नीलम गिरी और श्वेता महारा नजर आने वाली हैं। ये तीनों ही अभिनेत्रियां पवन सिंह के साथ काम कर चुकी हैं।

फ़िल्म का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार कर रहे हैं इसके निर्देशन की बागडोर मेरा भारत महान के डीओपी और निर्देशक देवेंद्र तिवारी संभाल रहे हैं। इस मौके पर रत्नाकर कुमार ने पवन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि ये एक ऐसे कलाकार हैं जो हर काम को बड़ी ही ईमानदारी से करते हैं और जल्द से जल्द अपना काम खत्म करके दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हो जाते हैं। वहीं देवेंद्र तिवारी के बारे में उन्होंने कहा कि मेरा भारत महान जैसी फिल्म का निर्देशन देवेंद्र तिवारी के अलावा कोई और निर्देशक नहीं कर सकता था। इन्होंने रवि किशन और पवन सिंह से वो काम करा लिया जो कोई नहीं करा सकता था। इस अवसर पर पवन सिंह ने आये हुए सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरा भारत महान अपने आप में ही एक मुकम्मल फिल्म है। जो देशभक्ति के साथ लोगों को एक अलग संदेश भी देंगी। कहानी बहुत ही दमदार हैं। इस फिल्म के ऑल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने बड़े ही महंगे दामों में खरीदे हैं। अब तक का रिकॉर्ड है कि इससे पहले किसी भी फिल्म को इतने महंगे दामों पर नहीं खरीदा गया हैं।

वी प्रांजल फ़िल्म क्रिएशन प्रा.लि. प्रस्तुत “मेरा भारत महान” के निर्माता बिपुल राय, सत्यजीत राय हैं। निर्देशक व डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं। फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी, देवेन्द्र तिवारी, हैं। संगीतकार छोटे बाबा बसही, गीतकार राजेश मिश्रा, अरविंद तिवारी, अरुण बिहारी, प्रकाश बारूद हैं। सह निर्देशक धनंजय तिवारी, संकलन संजीव राठौड़, पवन श्रीवास्तव, एक्शन रोकी राजेश ,नृत्य कानू मुखर्जी, रिक्की गुप्ता, राहुल यादव, प्रोडक्शन हेड मिथुन, प्रचारक सोनू निगम व रामचन्द्र यादव हैं। फ़िल्म के कलाकार पवन सिंह, रविकिशन, गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव, कमांडो अर्जुन यादव,  बीना पांडेय, संजय वर्मा, लोटा तिवारी, संतोष पहलवान, संतोष श्रीवास्तव, संजीव सिद्धार्थ, कमल किशना, धामा वर्मा, ज्योति कलश, उमाकांत राय, अवधेश उज्जैन मुखिया, सुधाकर मणि, बृजेश पाण्डेय, अभिनव कुमार, रूपेश मिश्रा, मंटू सिंह, विक्की खटाना, अयान सिंह हैं।