अभय चौटाला का बड़ा दावा, प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर 10 हजार रुपए होगी बुढ़ापा पैंशन
कोई भी सरकार विकास करवाने के लिए कर्जा लेती है, लेकिन प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार जिसकी पिछले कर्ज की अदायगी लगभग 56 हजार करोड़ बनती है, उसको चुकाने के लिए 55 हजार करोड़ का कर्ज ले रही है। सरकार ने पिछले 7 साल में 1 लाख 40 हजार करोड़ का कर्ज लिया है, लेकिन एक पैसा भी कहीं सरकारी इमारत, यूनिवर्सिटी या खेल स्टेडियम पर खर्च नहीं किया गया। यह बात आज इनैलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने स्थानीय जाट धर्मशाला में आयोजित पार्टी के हांसी हलके के कार्यकत्र्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 2000-2005 के चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के मुख्यमंत्री शासनकाल में बिना कर्जा लिए सरकार चली और प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास हुए। जब सरकार गई तब प्रदेश के खजाने में 8 हजार करोड़ रुपए छोड़ कर गए थे। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने एक सम्मेलन में चौटाला सरकार के वित्तीय प्रबंधन की तारीफ की थी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास, परिवहन, पंचायत और सिंचाई ऐसे मद हैं, जिनके विकास का सीधा असर प्रदेश की जनता पर पड़ता है, लेकिन इनका बजट बढ़ाया नहीं घटाया गया है। उन्होंने कहा राज्यपाल अभिभाषण में एस.वाई.एल. का जिक्र हुआ, लेकिन बजट में सरकार ने कोई प्रावधान नहीं किया। मुख्यमंत्री ने एस.वाई.एल. को लेकर कोई प्रयास नहीं किया है। बजट में हमेशा 100 करोड़ का प्रावधान एस.वाई.एल. के लिए किया जाता था, लेकिन इस बार एक रुपया भी नहीं दिया। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बजट में बुढ़ापा पैंशन में बढ़ौतरी को लेकर भी कोई घोषणा नहीं की गई। उन्होंने कहा कि केवल इनैलो ही बुढ़ापा पैंशन का महत्व समझती है। इसलिए प्रदेश में इनैलो की सरकार बनने पर बुढ़ापा पैंशन 10 हजार रुपए की जाएगी।