मानवीय त्याग और समर्पण पर आधारित है भोजपुरी फिल्म ‘संदेश’
मुंबई, मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : फिल्म समीक्षक कालीदास पांडे ने बताया कि भोजपुरी फिल्म जगत के चर्चित फिल्म निर्माता आर बी गौतम की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘संदेश’ अब बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है। 7 कर्णप्रिय गीतों से सजी इस फिल्म के कथाकार अनिल विश्वकर्मा, निर्देशक लखीचंद ठाकुर, सहायक निर्देशक अमृत लाल अमन, गीतकार मो. इदरीश खान व धर्मेंद्र राज, संगीतकार विपिन बिहारी व माधव सिंह राजपूत, नृत्य निर्देशक फिरोज खान और कैमरामैन बिरजू चौधरी व पंकज जोशी हैं। गौतम फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के मुख्य कलाकार अविनाश शाही, कल्पना शाह, प्रमोद माउथो, रवींद्र अरोड़ा, दीपक भाटिया, अमित बिग बी, ज्योति ठाकुर, धर्मेंद्र त्रिपाठी, राम विश्वकर्मा, बसंत कुमार, कर्ण मिश्रा, राधेश्याम गुप्ता और अशोक चतुर्वेदी आदि हैं। ‘महिला सशक्तिकरण’ के पक्ष में आवाज़ बुलंद करती इस फिल्म के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है
कि महिलाएं आगे बढ़ेगी….तभी देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। बकौल फिल्म निर्माता आर बी गौतम भोजपुरी फिल्म ‘संदेश’ के माध्यम से ये भी समझाने का प्रयास किया गया है कि अशिक्षित समाज में अनेक तरह की समस्याएं जन्म लेती है और उसका दंश पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को झेलना पड़ता है। डिजिटल युग में समाज के सभी वर्ग को शिक्षित होना अति आवश्यक है। मूल रूप से मानवीय त्याग और समर्पण पर आधारित है भोजपुरी फिल्म ‘संदेश’।