फरीदाबाद एयर फोर्स स्टेशन के पास हटेगा रजिस्ट्री प्रतिबंध:दुष्यंत चौटाला,डिप्टी सीएम

Spread This

चंडीगढ़,/फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद एयर फोर्स स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर अब रजिस्ट्री हो सकेगी, इसके लिए 48 घंटे के अंदर जमीन के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह आश्वासन आज यहां हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा उठाए गए प्रश्न के उत्तर में दिया। उन्होंने कहा कि कई वर्ष पहले सरकार की अनुमति के बिना एक अधिकारी ने यहां पर जमीनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई थी। उस अधिकारी के खिलाफ भी जांच की जाएगी कि उसने ऐसा क्यों किया। दुष्यंत चौटाला ने यह भी बताया कि एक एकड़ से ज्यादा क्षेत्र की जमीन की रजिस्ट्री पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग से अनुमति लेनी होगी, जबकि एक एकड़ से कम क्षेत्र की जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग से अनुमति लेनी होगी।