इंजन को करो बंद जब सिग्नल दिखाए लाल रंग : यशपाल यादव, निगमायुक्त
फ़रीदाबाद : स्मार्ट सिटी में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए एक नई मुहिम छेड़ी गई है जिसमें नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के निर्देशानुसर एमसीएफ़ वालंटियर के द्वारा लाल बत्ती चौराहों पर पोस्टर स्लोगन के द्वारा वाहन चालकों को समझाया जा रहा है की जब तक लाल बत्ती रहे आप सभी अपने वाहनो का इंजन बंद कर दे जिससे वायु प्रदूषण कम होगा व ईधन तेल की बचत होगी सड़कों पर लगातार बढ़ते प्रदूषण से ट्रैफ़िक पुलिस कर्मियों को भी बहुत परेशानी होती है
आज शाम अजरोंदाँ चौक पर स्टेट रोड सेफ़्टी काउंसिल के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह व रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी ने वाहन चालकों को समझाया की आप प्रदूषण कम करने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें हमेशा आई एस आई हेलमेट व सीटबेल्ट का इस्तेमाल करें सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगे है क़ानून तोड़ने पर आपका चालान घर पहुँच सकता है हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें पुलिस एवं प्रशासन को समय-समय पर सहयोग करें क्योंकि वही आपके दुख सुख के साथी हैं ।आज इस अभियान में ट्रैफ़िक पुलिस से होमगार्ड मोनू , जय भगवान व नगर निगम वालंटियर टीम के साथ रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन की टीम मोजूद रही।