होली मिलन समारोह का किया आयोजन सीएमए फरीदाबाद चैप्टर, दि इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने
फरीदाबाद : सीएमए फरीदाबाद चैप्टर, दि इंस्टीट्यूट आफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन सेक्टर 78 नजदीक ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट, नहर पार स्थित क्रिकेट ग्राउंड में किया गया । इस समारोह की शुरुआत फरीदाबाद चैप्टर चेयरमैन लागत लेखाकार वरुण सुखीजा ने क्रिकेट मैच के आयोजन के साथ की ओर सभी मेंबर्स और विद्यार्थियों को होली की शुभकामनाएं दी । इस होली मिलन समारोह में सीएमए फरीदाबाद चैप्टर चेयरमैन सहित कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ जिले भर के कई सीएमए की प्रैक्टिस कर रहे मेंबर्स ने भी भाग लिया । आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में क्रिकेट मैच, बैडमिंटन मैच, फुटबॉल एवं अन्य गेम्स का आयोजन किया गया ।
इस प्रोग्राम में चैप्टर चेयरमैन सीएमए वरुण सुखीजा, सीनियर मेंबर्स, सीएमए एम.आर हांडा, और सीएमए आर.के. तनेजा के साथ कमेटी के सदस्य बृजेश उपाध्याय, सचिन कथूरिया और साथ ही नॉर्थन रीजनल काउंसिल से आए हरकेश तारा पूर्व चेयरमैन, उपाध्यक्ष सीएमए मनीष कांडपाल के अलावा पूर्व काउंसिल मेंबर एवं वरिष्ठ सीएमए नवनीत जैन मौजूद रहे । इसके साथ ही यंग मेंबर्स सीएमए की प्रैक्टिस कर रहे सौरभ, राघव, भूपेंद्र, सुमित, अनिल, दीपक, तरुण वर्मा, सोहन, सीए आरुष गुप्ता, सीए योगेश सिंह, सीए विजय चौधरी सहित कई अन्य मेंबर्स के अलावा विद्यार्थी भी पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ इसमें शामिल हुए ।
इस मौके पर सभी विद्यार्थियों को भाग लेने पर सर्टिफिकेट भी दिए गए और बच्चों एवं मेंबर्स ने गाना और डांस भी किया । सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी तथा सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे के साथ इस सामाजिक पर्व को मनाने का संकल्प लिया । इस बार होली का त्यौहार में सभी को काफी समय के बाद फिर से हर्षोल्लास और उमंगों से भर दिया । लागत लेखाकार (कॉस्ट अकाउंटेंट) देश की उन्नति में हमेशा से योगदान दे रहे हैं और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सही दिशा में काम करने को प्रेरित करते रहे हैं ।