यूट्यूब पर रिलीज हुई पॉवरस्टार पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘पवनपुत्र’

Spread This

मुंबई, मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के रिकार्ड मशीन पॉवर स्टार पवन सिंह  के लिए लोगों की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है. यही कारण है कि उनके जितने भी फिल्म या गानें रिलीज होते हैं सभी आते ही हिट हो जाते हैं. इसी कड़ी में म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से पवन सिंह की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म पवन पुत्र रिलीज हो चुकी है. जिसका इंतजार पवन सिंह के फैन्स को कई दिनों से था. अब उनका इंतजार खत्म करते हुए वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने पवन पुत्र को रिलीज काट दी है. पवन पुत्र में दर्शकों को पवन सिंह के कई रूप देखने को मिल रहे हैं. फिल्म में इंटरटेंमेंट का भरपूर डोज देखने को मिल रहा है और साथ ही यह अन्य भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग है. दर्शकों को फिल्म में यकीनन यह पवन सिंह का किरदार पसंद आ रहा है.

Movie Link: https://youtu.be/7L-bVpTHF8g

इसको लेकर सोशल मीडिया पर रत्नाकर कुमार ने की थी घोषणा की कब रिलीज होगी फिल्म।
लिंकः https://www.instagram.com/p/CbPxE3Isd0G/?utm_medium=share_sheet

बता दें कि पवन सिंह की ये फिल्म ‘पवन पुत्र’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही सफलता का परचम लहरा दिया था. पवन पुत्र का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने किया है. वर्ल्डवाइड चैनल व जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म पवन पुत्र के निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक फिरोज खान हैं. लेखक राकेश त्रिपाठी, संगीतकार छोटे बाबा (बसही) हैं और कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं. छायांकन इमरान आलम, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला शेरा का है. फिल्म के लीड कलाकार हैं पवन सिंह, मीर सरवर, प्रियंका पंडित, प्रियंका रेवड़ी, ऋतु पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, अमित शुक्ला, अनूप अरोरा, संजय वर्मा, अयाज खान, राकेश त्रिपाठी, अमोल चौगले, उजैर खान, निशा झा, जया पांडेय, प्रेम दूबे, अजय अय्यर, संजीव मिश्रा हैं.