देसी स्टार समर सिंह आम्रपाली दुबे के साथ लेकर आ रहे हैं परिवर्तन, फर्स्ट लुक हुआ वायरल
मुंबई, मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह इन दिनों एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने देने के साथ-साथ एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। इसी क्रम में भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह अब यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के साथ लेकर आ रहे हैं परिवर्तन, जोकि सुर्खियों में है. जी हां! हम बात कर रहे हैं भोजपुरी फिल्म परिवर्तन की, जिसका फर्स्ट लुक आउट होते ही वायरल हो गया है. इस फिल्म में पहली बार समर सिंह और अम्रपाली दुबे एक साथ दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाले हैं. उनके बीच की गजब की कमेंट्री दर्शकों के बीच में रोमांच पैदा करने वाली है. आयुषी सिने इंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म परिवर्तन का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर आउट किया गया है, जो देखते ही देखते काफी वायरल हो गया है. जिसे काफी तादाद में शेयर और पोस्ट किया गया है. इस फिल्म में समर सिंह काफी अलग तेवर में दिखने वाले हैं। साथ में आम्रपाली दूबे भी दमदार भूमिका में नजर आयेगी. दोनों सितारों के फैन्स में बीच इस जोड़ी को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है.
लेखक, निर्देशक धीरज ठाकुर के कुशल निर्देशन में बनी फिल्म परिवर्तन की निर्मात्री शुभा सिंह हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में दिखाया गया है कि समर सिंह अपने चिर परिचित लुक दाढ़ी मूछ में माथे पर साफा बांधे हुए अलग तेवर में दिख रहे हैं. इंडियन लुक में साड़ी पहने हुए आम्रपाली दूबे पोस्टर के मध्य में दिख रही हैं. समर सिंह के बगल में संजय पांडे को आवेश में दिखाया गया है. आम्रपाली के लेफ्ट राइट में राज प्रेमी और प्रकाश जैस दिख रहे हैं. पोस्टर के बैकग्राउंड में बहुत से पब्लिक का जमावड़ा दिख रहा है. जैसे लग रहा है कि टाइटल के हिसाब से ही पोस्टर का डिजाइन किया गया है.
गौरतलब है फिल्म निर्मात्री शुभा सिंह द्वारा निर्मित फिल्म परिवर्तन के लेखक व निर्देशक धीरज ठाकुर है, जिन्होंने कई सफल फिल्मों का निर्देशन किया है. संगीतकार मधुकर आनंद, साजन मिश्रा है. गीतकार मधुकर आनंद, शेखर मधुर, धीरज ठाकुर, संतोष उत्पाती, सत्या सावरकर हैं. छायांकन खुशदीप सिंह, संकलन दीपक जऊल, मारधाड़ प्रदीप खड़का, नृत्य कानू मुखर्जी, कला पवन शर्मा, ड्रेस नानू फैशन का है। कार्यकारी निर्माता अरशद शेख पप्पू व मनोज गुप्ता हैं.