आर्य समाज राष्ट्र भक्त तैयार करता है-अनिल आर्य
दिल्ली, मामेंद्र कुमार : केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “राष्ट्र की कल्पना व चुनोतियाँ” विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह कॅरोना काल में 377 वा वेबिनार था । वैदिक विद्वान आर्य रविदेव गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र यानी अपनी मातृ भूमि के लिए श्रद्धा भाव रखना ही राष्ट्रीयता है । यहां रहकर, खा पीकर निंदा करना, विदेशी गुणगान करना देशद्रोह है आज उन्हें ही ठीक करना चुनौती का कार्य हो गया है । राष्ट्र प्राचीन संस्कृति, पूर्वजों की परंपरा अनुसार निश्चित होता है यह देश की आत्मा है । किसी भी राष्ट्र के लिए राष्ट्र द्रोहियों को कुचलना, सामान व्यवहार करना व तुष्टिकरण न करना ही हितकारी है । केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि देश में विभिन्न स्थानों पर उभरते राष्ट्र विरोधी स्वर चिन्ताजनक है आर्य समाज नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना भरने का काम करेगा । राष्ट्रीय मंत्री प्रवीन आर्य ने कहा कि आर्य समाज राष्ट्र वाद का समर्थक है । मुख्य अतिथि रविन्द्र आर्य व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चौहान ने भी देश प्रेम पर जोर दिया कि देश के प्रति व्यक्ति को निष्ठावान रहना चाहिए । गायक नरेंद्र आर्य सुमन, रविन्द्र गुप्ता, प्रवीना ठक्कर, दीप्ति सपरा, रजनी गर्ग,जनक अरोड़ा, प्रतिभा कटारिया, प्रतिभा खुराना,कमला हंस,राजश्री यादव,रेखा गौतम,सुमित्रा गुप्ता, अनुश्री खरबंदा आदि के मधुर भजन हुए । गाजियाबाद के समाजसेवी विनोद कुमार बवेजा (प्रवीन आर्य के छोटे भाई) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया ।