परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बड़ी चौपाल में किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ
सूरजकुंड/ फरीदाबाद : हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सूरजकुंड मेले ने हरियाणा को विश्व में एक अलग पहचान दी है। विश्वव्यापी कोरोनावायरस के कारण भले ही इस बार मेले में थोड़ा विलंब हुआ है लेकिन दर्शकों का उत्साह पहले की अपेक्षा कहीं अधिक है। श्री शर्मा आज सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले में बड़ी चौपाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर नागरिकों को संबोधित कर रहे थे।परिवहन मंत्री ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय मेले ने कला के क्षेत्र में देश व विश्व को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के विपरीत हालात में इस तरह के कार्यक्रम का मौका नहीं मिल पाया। इस दौर में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास का पहिया नहीं रुकने दिया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना का लाभ समाप्ति की ओर है। ऐसे हालात में विकास कार्यों के साथ-साथ इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पहले की तरह आयोजित किए जाएंगे। सूरजकुंड का यह मेला कला व संस्कृति का कुंभ है। हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर को विश्व तक पहुंचाने में कामयाब हो रहे हैं।श्री शर्मा ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कला व संस्कृति को जिंदा रखने के लिए हरियाणा सरकार हमेशा प्रयासरत रही है। अब इस तरह के कार्यक्रम लगातार होते रहेंगे।
इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सूरज कुंड मेला हरियाणवी कला और संस्कृति का बेजोड़ संगम है। हरियाणा प्रदेश की मिट्टी के कण-कण में देश भक्ति के साथ-साथ वीरता की झलक देखने को मिलती है। उन्होंने बड़ी चौपाल में आयोजित कार्यक्रम में दर्शकों को हरयाणवी कार्यक्रम का लुत्फ उठाने की अपील की। उन्होंने कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव जरूरी कदम उठा रही है। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को बधाई दी।कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव प्रमुख सचिव डा. डी सुरेश, नीरज कुमार, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ट, मेला अधिकारी राजेश जून, शैलेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।