इजराइली PM का भारत दौरा रद्द, नफ्ताली बेनेट की कल कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जिसके कारण उनका भारत दौरा रद्द कर दिया गया है। भारत में इजराइल दूतावास के प्रवक्ता मोहम्मद हीब ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट अब 3 अप्रैल को भारत नहीं आएंगे।
कल कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
बेनेट के कार्यालय ने हिब्रू में एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री बेनेट कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गये हैं।” उनके कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री अच्छा महसूस कर रहे हैं और अपने घर में रहकर ही काम करना जारी रखेंगे।
कई मुद्दों पर होनी थी बात
भारत सरकार ने बेनेट के भारत दौरे पर घोषणा की थी कि वह 3-5 अप्रैल तक भारत की यात्रा पर आएंगे। इस यात्रा से कृषि, जल, व्यापार सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद थी। बेनेट का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर हो रहा था।