अकेले दिल्ली में 3 लाख बारातों में बजेगी शहनाई, अप्रैल से जुलाई तक देशभर में होंगी 40 लाख शादियां
अप्रैल से शुरू होने जा रहे शादियों के सीजन में इस बार काफी धूम धड़ाका देखने को मिल सकता है। दरअसल कोरोना पाबंदियां हटने के बाद अब शादियों के सीजन में दो साल बाद चहल-पहल दिखेगी, इसी के साथ ही व्यापारियों को भी थोड़ी-सी उम्मीद बंध गई है। अप्रैल से जून तक देशभर में बंपर शादियों का अनुमान है। 14 अप्रैल से शुरू होने जा रहे शादियों के सीजन में अगले तीन महीने तक देशभर में लगभग 40 लाख शादियां होंगी। अनुमान के अनुसार, अकेले दिल्ली में अप्रैल से जुलाई तक 3 लाख बारातों में बैंड-बाजा बजेगा। बंपर शादियों के चलते दिल्ली सहित देश के बाजार पूरी तरह तैयार हैं
व्यापारी भी उत्साहित
पिछले दो साल के मुकाबले इस वर्ष होली के त्योहारी सीजन में लगभग 30 प्रतिशत व्यापार वृद्धि से हुए जोरदार व्यापार से व्यापारी पहले ही उत्साहित थे, अब वे शादी के सीजन की बिक्री की तैयारियों में जुट गए हैं। 14 अप्रैल से शुरू होकर 9 जुलाई तक चलने वाले इस शादी के सीजन को लेकर व्यापारियों को उम्मीद है कि कोरोना के कारण पिछले दो साल से सुस्त पड़े व्यापार को एक बार फिर से रफ्तार मिलेगी। शादी सीजन में 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यापार होने की संभावनाएं है। केंद्र द्वारा कोरोना पाबंदियों को हटाने जाने को लेकर व्यापारी काफी खुश हैं। व्यापारियों का कहना है कि कोरोना से हुए व्यापार के नुकसान की कुछ भरपाई होने की उम्मीद है। बीते दो वर्षों में शादियों के बेहद कम मुहूर्त के दिन होने तथा सरकार द्वारा लगाए गए कोरोना प्रतिबंधों के चलते शादियां बहुत ही छोटे स्केल पर व कम संख्या में हुई थीं। अब लंबे अर्से के बाद शादियों के सीजन में मुहूर्त के अनुसार 43 दिन का इस बार शादियों का मुहूर्त आया है।
जानिए कब-कब है शादी का शुभ मुहूर्त
अप्रैल महीने में- 14 ,15 ,16 , 17 , 19 ,20 , 21, 22 , 23, 24 एवं 27
मई में- 2 , 3, 9, 10, 11, 12, 15, 17, 19, 20, 21, 26, 27 एवं 31
जून में – 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 17, 23, 24
जुलाई में- 4, 6, 7, 8 एवं 9 है।
पंडितों के मुताबिक सनातन धर्म के अलावा आर्य समाज, सिख समाज, पंजाबी बिरादरी, अन्य धर्मों सहित अन्य अनेक वर्ग हैं, जो मुहूर्त के बारे में विचार नहीं करते, लेकिन फिर भी इस सीजन में ही अन्य अनेक लोग भी शादी करेंगे।