ग्रामीण युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा जे.सी. बोस विश्वविद्यालय का कम्युनिटी कॉलेज

Spread This

फरीदाबाद : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद का कम्युनिटी कॉलेज आफ स्किल डेवलेपमेंट क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं के लिए वरदान साबित हुआ है। कालेज में युवाओं को न केवल रोजगारोन्मुखी कौशल प्राप्त हो रहा है बल्कि उन्हें रोजगार के अच्छे अवसर भी मिल रहे हैं। विश्वविद्यालय के कम्युनिटी कॉलेज ने वर्ष 2021-22 में प्लेसमेंट में लगातार वृद्धि दर्ज की है। कॉलेज के चल रहे प्लेसमेंट अभियान में विभिन्न बी.वोक पाठ्यक्रमों के 88 छात्रों को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए है, जिसमें शिगन ग्रुप, मानेसर में 28 छात्र, डब्ल्यूटीआई कैब्स, दिल्ली में 15 छात्र, न्यू एलेनबरी वर्क्स, फरीदाबाद में 21 छात्र और हीरो ग्रुप, मुंजाल शोवा, गुरुग्राम में 19 छात्र शामिल हैं। 

image Source : google

कुलपति प्रो. एसके तोमर ने सफल छात्रों को उनके चयन के लिए बधाई दी है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कम्युनिटी कॉलेज द्वारा छात्रों के लिए प्लेसमेंट अभियान आयोजित करने की पहल की सराहना की और कहा कि विश्वविद्यालय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने तथा उनके कौशल विकास पर विशेष ध्यान दे रहा है।कालेज के प्रिंसिपल डॉ. संजीव गोयल ने बताया कि कॉलेज सभी कौशल विकास पाठ्यक्रमों में  छात्रों के शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल करने का प्रयास कर रहा है और इन पाठ्यक्रमों के साथ उद्योगों को लगातार जोड़ रहा है। कालेज जल्द ही हीरो ग्रुप, गुड़गांव के साथ एक समझौता भी करेगा। 

उन्होंने बताया कि कॉलेज द्वारा युवाओं को राष्ट्रीय व्यावसायिक मानकों (एनओएस) के मॉडल पर कौशल आधारित शिक्षा प्रदान की जा रही है। कॉलेज द्वारा बी.वोक पाठ्यक्रमों में छात्रों को मल्टीपल एंट्री व एग्जीट विकल्पों के साथ नौकरी के साथ-साथ करियर बनाने का अवसर भी दिया है। अधिकांश ग्रामीण और अवसर से वंचित युवाओं ने इन पाठ्यक्रमों द्वारा करियर को संवारा है क्योंकि विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां उन्हें ऑन जॉब ट्रेनिंग और इंटर्नशिप के अच्छे अवसर प्रदान कर रही हैं। कॉलेज द्वारा छात्रों को स्वरोजगार के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा कई युवा पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद अपना स्टार्ट-अप एवं व्यवसाय चला रहे है।

कालेज के वाइस प्रिंसिपल नितिन गोयल ने बताया कि छात्रों के लिए प्रशिक्षण और प्लेसमेंट की तैयारी बी.वोक के तीसरे सेमेस्टर से शुरू हो जाती है। छात्रों को तीसरे सेमेस्टर के अंत में अनिवार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि करियर परामर्श सत्र द्वारा समय-समय पर छात्रों का मार्गदर्शन भी किया जाता है और यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि वे अपने क्षमता एवं रुचि के आधार पर अपने करियर का चयन करें। 

—————————————————————————–

Community College of JC Bose University proving a boon to the Rural Youth

The Community College of Skill Development of J.C. Bose University of Science and Technology, YMCA, Faridabad, has proved to be a boon to the rural youth of the region. The youth are not only acquiring job-oriented skills but also getting good placement opportunities.

The Community College of the University has registered a steady growth in placements in the year 2021-22. In the ongoing placement drive, as many as 88 students of various B. Voc. Courses have ensured their placements at various reputed companies which include 28 students in Shigan Group, Manesar, 15 students of WTI Cabs, Delhi, 21 students in New Allenbury Works, Faridabad and 19 students in Hero Group, Munjal Showa, Gurugram. The placement opportunities were complemented by lucrative pay packages and profiles that will not only give experience to the students but will also help them in being independent and gaining financial assistance.

The Vice-Chancellor Prof. SK Tomar has congratulated the successful students for their selection and extended best wishes for their future endeavours. He appreciated the initiative taken by the community college to organize placement drives for the students and said that the university is paying special attention to skill development of the youth to ensure employment opportunities to make them self-reliant.

The Principal of CCSD, Dr. Sanjeev Goyal apprised that the College is striving to achieve cent percent placement for all Skill developments programs and continuously aligning industries with these courses and it has a plan to sign a MoU with Hero Group, Gurgaon.

He informed that the College is dedicated for imparting skill-based education to the youth on the models of National Occupational Standards (NOS). The B.Voc courses offered by the College with multiple entry and exit options, have given flexibility to students to pursue their career with a job. Most of the rural and deprived youth have shaped their career with these courses as various reputed companies are providing ‘On Job Training’ and Internship opportunities to them. Entrepreneurship orientation facilities provided by the college have also encouraged the students for self-employment as many of them have also started their own businesses.  

Vice Principal of CCSD Sh. Nitin Goyal, informed that the training and placement preparation for the students starts off early in the 3nd semester for the B. Voc. graduates as the students have to mandatorily undergo a training program at the end of 3rd semester. Career counseling sessions are provided to students to help them identify their career path and also ensure that they are focused in the right direction in respect to their career based on their caliber, scores, interest areas and long term forecasting, he added.

 

source news: abtaknews