श्यामजी कृष्ण वर्मा युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहेगे-अनिल आर्य
मामेंद्र कुमार दिल्ली,बुधवार 30 मार्च 2022 : केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध क्रांतिकारी श्यामजी कृष्ण वर्मा को ऑनलाइन गोष्ठी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई । केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि महान देशभक्त श्यामजी कृष्ण वर्मा महर्षि दयानंद व लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक से प्रभावित रहे और वीर सावरकर व मदनलाल ढींगरा वर्मा जी प्रेरणा लेते थे । 30 मार्च 1930 को स्विजरलैंड जिनेवा में आपका निधन हो गया था । उन्होंने कहा कि लंदन जाकर इंडिया हाउस की स्थापना करना व नोजवानो को क्रांतिकारी गतिविधियों से जोड़ना उनका अदभुत कार्य था । प. श्यामजी कृष्ण वर्मा क्रान्तिकारी गतिविधियों के माध्यम से भारत की आजादी के संकल्प को गतिशील करने वाले अध्यवसायी एवं कई क्रान्तिकारियों के प्रेरणास्रोत थे। वे पहले भारतीय थे, जिन्हें ऑक्सफोर्ड से एम॰ए॰ और बार-ऐट-ला की उपाधियाँ मिलीं थीं।
राष्ट्रीय मंत्री प्रवीन आर्य ने कहा कि वह मात्र बीस वर्ष की आयु से ही वे क्रान्तिकारी गतिविधियों में हिस्सा लेने लगे थे। वे स्वामी दयानंद सरस्वती से प्रेरित थे। उनके जन्म स्थान मांडवी -कच्छ में गुजरात सरकार द्वारा विकसित श्रीश्यामजी कृष्ण वर्मा मेमोरियल को गुजरात के मुख्यमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 13 दिसम्बर 2010 को राष्ट्र को समर्पित किया गया था ।ऐसे क्रांतिकारियों के तप, त्याग व बलिदान से हम खुलकर सांस ले पा रहे हैं । गायक रवींद्र गुप्ता, दीप्ति सपरा, रजनी गर्ग,प्रवीना ठक्कर, रजनी चुघ,डॉ रचना चावला, पिंकी आर्या,कुसुम भंड़ारी, प्रतिभा कटारिया के गीत हुए ।