रकम वापस न करने कराया मुकदमा दर्ज, रेलवे में नौकरी लगवाने का दिया झांसा, तीन लाख रुपये ठगे
रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से तीन लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित की न तो नौकरी ही लग पाई और न ही आरोपित अब रकम वापस कर रहा है। पीड़ित ने अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक, रणधीर कुमार निवासी रणखंडी, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी शेखपुरी रुड़की में किराये में रहते हैं। रणधीर सिंह के मुताबिक उसके बराबर में किराये पर रहने वाले लक्ष्मीचंद ने उसकी नौकरी रेलवे ग्रुप डी में लगवाने की बात कही।उसने बताया था कि रेलवे विभाग के बड़े अधिकारियों से उसकी अच्छी बातचीत है। उसने रेलवे में नौकरी लगाने के लिए तीन लाख रुपये की मांग की। उसके झांसे में आकर रणधीर कुमार ने उसे तीन लाख रुपये की रकम दे दी।
काफी दिन बाद उसने लक्ष्मीचंद को नौकरी लगवाने के लिए कहा, लेकिन लक्ष्मीचंद ने कुछ दिन बाद नौकरी की बात की। आरोपित काफी दिनों तक उसे झांसा देता रहा। थक हारकर उसने अपनी रकम वापस मांगी, लेकिन उसने रकम देने से मना कर दिया। जिस पर पीड़ित ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर इस मामले में लक्ष्मीचंद पर मुकदमा दर्ज किया है।
झगड़ा कर रहे दो लोग गिरफ्तार
हरिद्वार के ज्वालापुर में मामूली बात पर झगड़ा कर रहे दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बाद में, शांतिभंग की धारा में उनका चालान कर दिया गया। ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि रात में चेकिंग के दौरान झगड़े की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर आरोपित चांद निवासी इस्लामनगर व रिंकू निवासी मोहल्ला चाकलान को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने तीन वारंटी पकड़े
कोर्ट के बार-बार बुलाने पर भी पेश न होने पर तीन वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत धर्मेंद्र निवासी लाल मंदिर कालोनी, सिराज निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा व सोनी उर्फ टिल्लर निवासी श्याम नगर कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों को कोर्ट में पेश किया गया है।
source news: jagran