चंडीगढ़ को लेकर किए गए दावे को बताया जुमला, CM Mann की सरकार पर बरसे हुड्डा
हरियाणा के पूर्व सीएम और विधानसभा के नेता विपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा ये बहुत गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि पंजाब द्वारा पारित किए प्रस्ताव के कोई मायने नहीं। पंजाब सरकार का ये दावा बस एक जुमला है। हरियाणा- पंजाब के बीच पानी, क्षेत्र और राजधानी का मुद्दा हमेशा से रहा है। हरियाणा को आज तक उसका हिस्सा नहीं मिला। हुड्डा ने कहा कि पंजाब में पानी को लेकर एग्रीमेंट रद्द किया है। सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा को पानी देने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा क सतलुज के पानी पर पूरे देश के लिए है हरियाणा के हक के लिए हम सरकार के साथ है।
हुड्डा ने सीएम खट्टर से कहा कि आप जो प्रस्ताव लाए है, हम उससे सहमत है। अपने हक के लिए हमें कहीं भी जाना पड़े हम जाने के लिए तैयार है। पंजाब भाईयों से बरताव करें तो ठीक लेकिन बड़ा भाई बनकर हरियाणा के हक पर डाके न मारे जाए। हुड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ हरियाणा का हिस्सा है और रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी हरियाणा के हितों को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी
source news: punjabkesari