बदलते मौसम में एलर्जी से बचाव आवश्यक -डॉ. सुनील रहेजा(एम एस, जी बी पंत अस्पताल)

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) दिल्ली : केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “अस्थमा” पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह कॅरोना काल में 382 वा वेबिनार था ।

डॉ. सुनील रहेजा(एम एस, जी बी पंत अस्पताल) ने कहा कि मार्च-अप्रैल के बदलते मौसम में एलर्जी की समस्या अधिक रहती है । थोड़ी सी लापरवाही से एलर्जी परेशान कर देती है । किसी को धुंवे से,किसी को पैन्ट सेंट से,किसी को किसी खाने पीने की चीज से एलर्जी हो जाती है जिससे आपको एलर्जी होती है उस से बचाव व सावधानी आवश्यक है । इनहेलर का उपयोग भी लाभदायक रहेगा । एलर्जी ऐसी बीमारी है जो जीना ही खराब कर देती है । दैनिक डांस,योग व प्राणायाम करने से इम्युनिटी बढ़ जाती है हमे योग करना चाहिए । भाप व नमक के गर्म पानी से गरारे भी सस्ता सुलभ उपचार है जितना आप स्वयं का ध्यान रखेंगे आपका जीवन उतना ही सरल व सुगम होगा । यदि आपको जल्दी एलर्जी हो जाती है तो घर पर ही रहे बहुत आवश्यक हो तभी बाहर निकले । केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के अध्यक्ष अनिल आर्य ने कुशल संचालन करते हुए इलाज से परहेज बेहतर है सावधानी हटी दुर्घटना घटी । राष्ट्रीय मंत्री प्रवीन आर्य ने योग द्वारा इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर दिया ।

मुख्य अतिथि आर्य नेता लक्ष्मण पाहुजा व अध्यक्ष डॉ. अमित पाहुजा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए जीवन मे अपनाने का आह्वान किया । गायिका प्रवीना ठक्कर, सुमित्रा गुप्ता, आशा आर्या,दीप्ति सपरा, रजनी चुघ,जनक अरोड़ा, प्रतिभा कटारिया, विजय खुल्लर, सुनीता अरोड़ा, किरण सहगल, रविन्द्र गुप्ता, कुसुम भंडारी, कमला हंस आदि के मधुर भजन हुए ।