शरद यादव से मिलने के बाद राहुल गांधी ने बोला सरकार पर हमला- ‘भाजपा नेताओं ने सच छुपाया है, श्रीलंका में भी यही हुआ’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरजेडी नेता शरद यादव से दिल्ली में उनके घर पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद शरद यादव ने राहुल गांधी के दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष बनने की वकालत करते हुए कहा है कि राहुल गांधी को क्यों नहीं कांग्रेस को लीड करना चाहिए, इसके साथ ही उन्होंने कहा किकांग्रेस को पिछड़े और कमजोर वर्गों को साथ लाना चाहिए, जो पहले कांग्रेस के साथ था, मैं चाहता हूं कि राहुल जी कांग्रेस के अध्यक्ष बनें और नेतृत्व प्रदान करें।
वहीं इस मुलाकात पर राहुल गांधी ने कहा कि शरद जी मेरे राजनीतिक गुरु हैं, मैंने इनसे बहुत कुछ सीखा है। जिस देश में शांति नहीं होती है उस देश में नफरत बढ़ेगी। वहीं, इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने दावा किया कि मौजूदा नीतियों की वजह से भारत को आने वाले दिनों में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
राहुल गांधी का कहना है कि पिछले 2-3 सालों में मीडिया, संस्थाओं, बीजेपी नेताओं, आरएसएस ने सच छुपाया है। धीरे-धीरे सच सामने आएगा। श्रीलंका में यही हुआ। वहीं सच्चाई सामने आई। भारत में सच सामने आएगा। राहुल गांधी ने कहा कि देश में नफरत फैलाई जा रही है. देश में रोज़गार सृजन की रीढ़ टूट गई है। इसका असर आने वाले 3-4 सालों में इतना भयंकर दिखेगा जिसका अंदाज़ आपको नहीं है।
source news: punjabkesari