बोले मुख्यमंत्री पूर्व छात्रों को वापस शिक्षण संस्थानों से जोड़ें एमडीयू रोहतक के पूर्व छात्र मिलन समारोह में

Spread This

रोहतक : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर बार कुलपतियों की बैठक में हम ये सोचते थे कि हम पूर्व छात्रों को वापस शिक्षण संस्थानों से जोड़ें। इससे पहले जेसी बोस, और मेरे खुद के कालेज पंडित नेकीराम कालेज में ऐसा आयोजन हुआ। USA  की प्रिंसटन युनिवर्सिटी का 155 देशों में नेटवर्क है, युनिवर्सिटी खुद 273 साल पुरानी। विश्व की हर बड़ी युनिवर्सिटी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर प्रगति करती  हैं। प्राचीन काल में गुरुकुल व्यवस्था में शिक्षा और स्वास्थ्य फ्री होते थे, लेकिन शिक्षा के बाद दीक्षा, गुरुदक्षिणा की परंपरा रही।

हम इस बार 20000 करोड़ रूपये शिक्षा पर खर्च कर रहे हैं, हर 20 किलोमीटर में एक कालेज सुनिश्चित किया। हर जिले में मेडिकल कालेज का हमारा संकल्प, लेकिन एलुमनी के माध्यम से भी हमें विश्वविद्यालयों को आगे बढ़ाना होगा। किसी गरीब को पढ़ाकर, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्कालरशिप या किसी भी तरीके से विश्वविद्यालय की मदद कर सकते हैं।

173 कालेज, 21 युनिवर्सिटी हमारे हरियाणा में मौजूद, हर साल लगभग 90000 बच्चे लेते हैं एडमिशन। हम सबको प्रेरित करें कि घर का माहौल बनाकर एलुमनी को सपरिवार बुलाएं। एलुमनी अगर युनिवर्सिटी में दान करें उस पर टैक्स में छूट का प्रावधान कराने का विचार। देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हर नागरिक की। हमने पीपीपी बनाकर परिवार की पहचान की, उसमें 180000 से नीचे के परिवार की मदद करना सरकार और समाज का काम। अंत्योदय योजना के तहत हमने परिवार की आय बढ़ाने का लक्ष्य रखा।प्यासा कुएं के पास जाता है ये पुरानी कहावत, अब सरकारी कुआँ प्यासे के पास जाएगा

source news: abtaknews