भाजपाइयों के अंदर AAP का खौफ, महिलाओं से छेड़छाड़ और चरित्रहीन नेताओं को BJP गले लगा लेती है: मनीष सिसोदिया

Spread This

नई दिल्ली: पंजाब में प्रचंड जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) ने हिमाचल की ओर अपना रूख किया लेकिन इससे पहले ही आप को बड़ा झटका लगा है। AAP के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी और अन्य दो नेताओं ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी  जॉइन कर ली है।  दरअसल, आप पार्टी पहले ही अनूप केसरी को पार्टी से निकालने की तैयारी कर रही थी जिसे लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपाइयों को आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश में आने का खौफ इतना है कि महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप में निकाले जाने के डर से इन नेताओं ने BJP का दामन थाम लिया, ऐसे लोगों की जगह भाजपा में ही है।

image Source : google

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली पार्टी की डर के हालत यह है कि रात को 12 बजे उनके प्रेसिडेंट और केंद्रीय मंत्री AAP के एक ऐसे व्यक्ति को BJP में शामिल कराते हैं, जिसके खिलाफ शिकायत है कि वो महिलाओं के खिलाफ गन्दी बाते करता है, आज हम उसे पार्टी से निकालने वाले थे. हमने उसे बुलाकर कहा था कि आज आपको निकालेंगे। इससे पता चलता है कि हिमाचल की जनता की आवाज BJP को समझ में आ गई है। हिमाचल में BJP के जो सीएम के चेहरे हैं, वे बौखलाहट में एक चरित्रहीन व्यक्ति को गले लगा लेते हैं।
इस मामले में अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि ये लोग मुझसे नहीं, जनता से डरते हैं। भाजपा वालों, अगर ईमानदारी से जनता के लिए काम किया होता तो इतना ख़ौफ़ ना होता, CM बदलने की नौबत ना आती, दूसरी पार्टियों के दागियों के पांव पड़ने की ज़रूरत ना पड़ती। दरअसल, अनूप केसरी के खिलाफ महिला विंग की अध्यक्ष ने शिकायत की थी, जिसके बाद  महिला विंग द्वारा की गई पुछताछ में अनूप केसरी फसते नज़र आए। एक से दो दिन में उनके खिलाफ एक्शन लिया जाना था. लेकिन इससे पहले ही उन्होने पार्टी छोड़ कर बीजेपी ज्वाइन कर ली।
गौरतलब है कि इसी हफ्ते अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने हिमाचल में रोड शो कर अपनी ताकत दिखाई थी. मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि बीजेपी सीएम जयराम ठाकुर को हटा कर अनुराग ठाकुर को सीएम बनाना चाहती है जिसका बीजेपी ने खंडन किया. हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में गुजरात के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का बीजेपी में शामिल होना आप के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

source news: punjabkesari