“श्री राम भक्त कौन” पर गोष्ठी सम्पन्न

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) :  केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में रामनवमी के उपलक्ष्य में “श्री राम भक्त कौन” विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह कॅरोना काल में 383 वा वेबिनार था ।
मुख्य वक्ता हरियाणा के पूर्व राज्य औषधि नियन्त्रक एवं परिषद के हरियाणा के प्रभारी नरेन्द्र आहूजा विवेक ने कहा कि जिस विधि रहते राम ता विधि रहिए मानने वाला ही राम भक्त होता है। हमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन आदर्शों मान्यताओं यज्ञ रक्षा और योग की जीवन पद्धति को अपनाना चाहिए।

जैसे श्री राम राजतिलक और वनगमन के समय समभाव रहे थे वैसे ही हमें भी जीवन की प्रत्येक परिस्थिति में स्थितप्रज्ञ होकर समभाव रहना चाहिए। जैसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम प्राण जाएं पर वचन ना जाए पर चलते हुए कभी अपना वचन नहीं तोड़ते थे वैसे ही हमें भी कभी अपना वचन भंग नहीं करना चाहिए। हमें अपने मन मन्दिर में राम के आदर्शों को स्थापित कर अपने मन मंदिर में राम मंदिर की स्थापना करनी चाहिए। राम मंदिर ही राम राज्य की स्थापना की तरफ एक मील का पत्थर साबित होगा।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि श्री राम गुणों की खान थे उनका चरित्र उत्तम कोटि का था उसे आत्मसात करने की आवश्यकता है । मुख्य अतिथि तिहाड़ जेल के पूर्व ला ऑफिसर सुनील गुप्ता व अध्यक्ष वेद प्रकाश ने भी श्री राम के चरित्र पर प्रकाश डाला । राष्ट्रीय मंत्री प्रवीन आर्य ने कहा कि आर्य समाज चित्र नहीं चरित्र की पूजा करता है । गायक रविन्द्र गुप्ता, पिंकी आर्या,दीप्ति सपरा, रचना वर्मा,ईश्वर देवी,कमला हंस,कमलेश चांदना, अंजू आहुजा, रेखा गौतम, राजश्री यादव, कौशल्या अरोड़ा,रजनी चुघ, सरला बजाज,कुसुम भंड़ारी, प्रवीना ठक्कर आदि के मधुर भजन हुए ।