जे.सी.बोस विश्वविद्यालय फरीदाबाद की वॉलीबॉल टीम ने जीता स्वर्ण पदक
फरीदाबाद : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के छात्रों ने 8 से 10 अप्रैल, 2022 तक आईआईटी जोधपुर द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स फेस्ट ‘वर्चस’ में शानदान प्रदर्शन करते हुए वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। साथ ही, विश्वविद्यालय के एक एथलीट विजय ने 200 मीटर एथलेटिक प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में छात्रों ने बैडमिंटन, बास्केटबॉल, क्रिकेट और टेबल-टेनिस प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया और अच्छा प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. एस.के. तोमर और कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग ने छात्रों को बधाई दी है.