जे.सी.बोस विश्वविद्यालय फरीदाबाद की वॉलीबॉल टीम ने जीता स्वर्ण पदक

Spread This

फरीदाबाद : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के छात्रों ने 8 से 10 अप्रैल, 2022 तक आईआईटी जोधपुर द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स फेस्ट ‘वर्चस’ में शानदान प्रदर्शन करते हुए वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। साथ ही, विश्वविद्यालय के एक एथलीट विजय ने 200 मीटर एथलेटिक प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में छात्रों ने बैडमिंटन, बास्केटबॉल, क्रिकेट और टेबल-टेनिस प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया और अच्छा प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. एस.के. तोमर और कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग ने छात्रों को बधाई दी है.

छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया और विशेष रूप से डीन छात्र कल्याण प्रो लखविंदर सिंह और उनकी टीम डॉ अनुराधा पिल्लई, डॉ हरीश कुमार, डॉ शैलेंद्र गुप्ता, डॉ अनुराग और खेल अधिकारी डॉ सुनीता कोक द्वारा प्रदान सहयोग के लिए आभार जताया। 
—————————————————-
JC Bose University’s Volleyball team shine in IIT’s Sport Meet
Faridabad, 13 April – The students of JC Bose University of Science and Technology, YMCA, Faridabad have excelled in the varchas Sports Fest organized by IIT Jodhpur from April 8 to 10, 2022 and brought laurels to the University by winning Gold Medal in Volleyball competition. Also, an Athlete named Vijay won a Bronze Medal in 200 M Athletic competition. The students have also participated and performed well in Badminton, Basketball, Cricket and Table-Tennis competitions in the fest.
The Vice Chancellor Prof. SK Tomar and Registrar Dr SK Garg have congratulated the students on their achievement. The students extended gratitude towards the University and especially support provided by Dean Student Welfare Prof. Lakhwinder Singh and his team Dr Anuradha Pillai, Dr Harish Kumar, Dr Shailender Gupta, Dr Anurag and Sports Officer Dr. Sunita Koak.
source news: abtaknews