जिस सडक पर खाई थी चोटी की कसम उस सडक का काम शुरू- विधायक श्री नीरज शर्मा एनआईटी फरीदाबाद।
एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने आज एनआईटी विधानसभा में तिवारी मोबाईल से लेकर नैन चौक तक जाने वाली सडक का काम आज शुरू किया गया। श्री शर्मा जी द्धारा बताया गया की यह काम विधायक ग्रांट के तहत करवाया जाएगा इसमें जवाहर कालोनी तिवारी मोबाईल से लेकर नैन चौक जाने वाली मुख्य सडक आर0एम0सी0 की बनाई जाएगी। विधायक श्री नीरज शर्मा ने बताया की काफी लम्बे से इस सडक पर पानी भरा रहता था जिसके कारण स्थानीय लोगो एंव दुकानदार भाईयो को काफी परेशानी होती थी विधानसभा चुनाव के समय इसी सडक पर विधायक श्री नीरज शर्मा ने चौटी की कसम खाई थी, आज इस सडक काम शुरू होने पर स्थानीय लोगो एंव दुकानदार भाईयों ने विधायक श्री नीरज शर्मा का धन्यवाद किया विधायक श्री शर्मा द्धारा बताया गया की एनआईटी विधानसभा की बाकि मुख्य सडको के एस्टीमेंट बनवा दिए गए है जल्द ही बाकि सडको कार्य शुरू किया जाएगा।
इसके साथ-2 विधायक नीरज शर्मा द्धारा बताया गया की उपरोक्त विकास कार्य पर आज जो बोर्ड नगर निगम द्धारा लगाया गया है इस बोर्ड की चहता मेरी हमेशा से है क्योकि जिस दिन हर विकास कार्य पर ऐसा बोर्ड लगना शुरू हो गया तो जनता को जनता के पैसे की पूर्ण जानकारी होगी कोई भी ठेकेदार पैंसा खा नही पाएगा।