डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में उत्साह से मनाया वैसाखी उत्सव
फरीदाबाद : उत्सव की भावना को ध्यान में रखते हुए और बच्चों व युवाओं को सांस्कृतिक रूप से जोडऩे के उद्देश्य से डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में बैसाखी का हार्वेस्ट उत्सव बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के नन्हे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। स्कूल की लिटिल वंडर्स विंग ने आकर्षक परिधानों के साथ फुट टैपिंग संगीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी और प्याऊ सेवा के माध्यम से समाज सेवा की भावना को भी सीखा। इस मौके पर एक एनीमेटिड वीडिया के जरिए बच्चों को बैसाखी का महत्व भी समझाया गया कि आखिर वैसाखी पर्व मनाने के पीछे क्या परंपरा है। इस मौके पर स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमैन रोहित जैन व स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने बच्चों व अभिभावकों को बैसाखी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के त्यौहार हमारी संस्कृति की नींव को मजबूत रखते हैं। उन्होंने कहा कि इस दिन खेतों में रबी की फसल पक कर लहराने लगती है तो किसान खुशी से यह त्योहार मनाता है।
इस त्यौहार को मनाने का एक कारण यह भी है कि इस दिन सिखों के दसवें गुरु गोबिद सिंह जी ने सिखों को खालसा के रूप में संगठित किया था। सभी बच्चों और अध्यापकों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया। इस मौके पर रोहित जैन ने विद्यार्थियों को इस त्यौहार का महत्व बताते हुए अपने लोक परंपराओं तथा सभ्याचार से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। अंत में उन्होंने सभी को बैसाखी की बधाइयां देेते हुए परमात्मा से प्रार्थना की यह त्यौहार सभी के जीवन में खुशियां, सुख एवं समृद्धि लेकर आए।
कैप्शन : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में वैसाखी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अध्यापिका के साथ बैसाखी मनाते नन्हे बच्चे।