बोर्ड ने किया 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं में बड़ा बदलाव, CBSE छात्रों के लिए जरूरी खबर

Spread This

CBSE छात्रों के लिए बड़ी खबर है। एक खबर के मुताबिक, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अगले साल से केवल सिंगल मोड में ही परीक्षा लेगा। यानि कि अगले साल से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक बार ही आयोजित की जाएगी। बोर्ड अगले सत्र से टर्म 1 और टर्म 2 के रूप में परीक्षा कराने के पक्ष में नहीं है।   बता दें कि  कोरोना काल में बोर्ड ने टर्म 1 और टर्म 2 मोड से तब परीक्षा लेना शुरू किया था। हालांकि अब कोरोना के प्रभाव कम होते देख बोर्ड द्वारा यह फैसला लिया जा सकता है।

image Source : google

 

 

source news: punjabkesari