बाबा साहेब किसी व्यक्ति विशेष या एक समाज के न होकर संपूर्ण भारतवसियों के थे-गंगा शंकर मिश्र
फरीदाबाद : रेजीडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन एसी नगर फरीदाबाद द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती एलआईसी वाली गली,आगरा मौहल्ला नीलम बाटा रोड़ पर धूमधाम से मनाई। इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत सम्र्पक प्रमुख हरियाणा गंगा शंकर मिश्र उपस्थित थे। इसके अलावा दलित नेता ओपी धामा,श्रीमति निर्मल धामा,आरडब्लूए एसी नगर प्रधान दिनेश बंसवाल,उपप्रधान बशारत हुसैन,महासचिव दीपक कुमार व कोषाध्यक्ष अशोक कपूर उपस्थित थे। इस अवसर पर पर गणमान्य लोगों ने वहां उपस्थित सैकडों लोगों के साथ मिलकर बाबा साहब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्वांजलि दी। कार्यक्रम सामाजिक समरसता मंच,फरीदाबाद महानगर पूर्व के सौजन्न से किया गया।
इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगररंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए और बाबा साहेब की जीवनी पा लघु नाटिका पेश की। इस अवसर पर गंगा शंकर मिश्र ने कहा कि डॉ. भीम राव अंबेडकर जी महान विचारक और समाज सुधारक थे। उन्होनें कहा कि बाबा साहब सबके लिए महापुरूष थे। उन्होनें कहा कि वह किसी व्यक्ति विशेष या एक समाज के न होकर संपूर्ण भारतवसियों के थे। उन्होनें कहा कि समाज के लोगों ही नहीं वरन देश का प्रत्येक व्यक्ति बाबा साहेब का सदैव ऋणी रहेगा। इस मौके पर दिनेश बंसवाल ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी को बाबा साहब द्वारा किए गए त्याग व सामाजिक भावना से प्रेरित करना चाहिए। सभी प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान की गई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में दलित नेता ओपी धामा,श्रीमति निर्मल धामा,जयप्रकाश अरोड़ा,आशुतोष,वदेप्रकाश गुप्ता का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ और अंत में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर तेज प्रकाश, सचिव नवीन, इमरान, अश्विनी गुप्ता, राकेश, धर्मेंद्र, चिंटू, जॉनी, नेत्रपाल, जोगिंदर, सुनील कुशवाहा, सुनील गुप्ता, विजेंदर शर्मा अनिल बघेल, सपन पाल, अजीत, सुमित, रजत, गजे सिंह, जोगिंदर चौहान जी इत्यादि उपस्थित