वीर हनुमान जी अष्टसिद्धि और नवनिधि के दाता : कृष्णपाल गुर्जर

Spread This
फरीदाबाद : हनुमान जयंती पर शहर के सिद्धपीठ हनुमान मंदिर नंबर-2 से वीर हनुमान जी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई, जिसका शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त जितेंद्र यादव व भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा उपस्थित रहे।

इस दौरान श्रद्धालुओं ने हनुमान भगवान के भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामना की। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुई नगर परिक्रमा देकर वापस सिद्धपीठ हनुमान मंदिर पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शोभायात्रा का शहर में अनेक जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। झांकियों में बाल हनुमान की झांकियां सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं।

 

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वीर हनुमान जी अष्टसिद्धि और नवनिधि के दाता हैं। उनकी पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों को कष्ट छू भी नहीं पाता। उन्होंने कहा कि देश में रामराज्य की स्थापना करने के लिए हम सभी को हनुमानजी की तरह बलशाली बनना होगा ताकि समाज के सामाजिक बुराइयों का सुदृढ़ता के साथ मुकाबला कर सके। वहीं जिला उपायुक्त ने सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए नगर में शोभा यात्रा का मनोहारी समारोह आयोजित करने पर बधाई दी। भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा व जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा ने कहा कि देश में बढ़ रही आसुरी शक्तियों का नाश करने के लिए लोगों में हनुमत भाव जगना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था हो कि रोज अपने घरों में परिवार के साथ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।

 

शोभा यात्रा में चेयरमैन सर्वश्री श्यामसुंदर मुथरेजा, यशपाल मेहंदीरत्ता, प्रधान सुशील मेहंदीरत्ता, कोषाध्यक्ष रामशरण तनेजा, सचिव मास्टर व्यास, कविता आजाद, कौशल बाटला, मनोज नासवा, संजय नरूला, बलदेव नासवा, हंसराज मेहंदीरत्ता, गुलशन खत्री, रामसिंह राणा, जीत सिंह भाटिया, राजेंद्र चावला, काले पिपलानी, नरेंद्र मदान, नरेंद्र पिपलानी, संदीप सेठी, प्रहलाद गुप्ता, चंद्रमोहन आजाद, अश्विनी आजाद, दीपक गेरा, ओमप्रकाश खत्री, ठाकुर दास, पुष्कर लाल, दिनेश खत्री, शैलेंद्र गेरा, समीर धमीजा, राजू प्रधान, संजय शर्मा, राजेश भाटिया, हन्नी भाटिया, ललित वधवा, तुषार महेंदीरत्ता, हरीश, कपिल महेंदीरत्ता, दीपक महेंदीरत्ता, नोनीत लाल, तुलसी दास व चंदर दुआ ने विशेष रूप से भाग लिया।