चरित्रवान व नशा मुक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करेगे -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) नैनीताल :  केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तराखण्ड की आर्य कार्यकर्ता बैठक आर्य समाज नैनीताल में सम्पन्न हुई ! केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आर्य समाज चरित्रवान नशा मुक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करेगा । संस्कारित सुसंस्कृत युवा पीढ़ी ही राष्ट्र का उज्जवल भविष्य हैं । आज की युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति पर अपने महापुरुषों पर गर्व करना सीखें ।नयी पीढ़ी को अपने पुरातन इतिहास को पढ़ने की आवश्यकता है । युवा पीढ़ी को संस्कारित, सुसंस्कृत व दिशा देने के लिए वीर भरत की जन्म स्थली गुरुकुल कण्व आश्रम, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल में “विशाल आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर” दिनांक 4 जून से 12 जून 2022 तक आयोजित किया जायेगा, जिसमे संध्या, यज्ञ, वैदिक संस्कृति की जानकारी के साथ साथ योगासन, दंड बैठक,लाठी,जुडो कराटे आदि आत्म रक्षा शिक्षण भी दिया जायेगा । आयु 12 वर्ष से 18 वर्ष तक के युवक भाग लेंगे साथ ही योग साधना शिविर भी चलेगा ।

कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ के साथ हुआ । समाज के मंत्री आचार्य केदार सिंह जी ने यज्ञ करवाया व कुशल संचालन किया । सत्यप्रकाश आर्य(बरेल), प्रवीन आर्या (दिल्ली) के मधुर भजन हुए नैनीताल आर्य समाज के प्रधान अशोक कंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया । नीरज रावत,नीरज गौस्वामी, आस्था आर्य,कमल कुमार, सुशील नागपाल, सुशील मेहता,गौरव राघव आदि उपस्थित थे.