सीवर डिस्पोजल टैंक में मिला दो दिन से लापता वकील का शव

Spread This

फरीदाबाद : इंद्रप्रस्थ कालोनी पार्ट-2 से दो दिन से लापता 29 वर्षीय वकील का शव शुक्रवार को सैनिक कालोनी में सीवर के डिस्पोजल टैंक में पड़ा मिला। मृतक का नाम हिमांशु है। वह मूलरूप से बिहार के बेगूसराय का निवासी था। यहां इंद्रप्रस्थ कालोनी पार्ट-2 में अपने मामा के पास रहता था। सैनिक कालोनी चौकी पुलिस ने बिहार में रह रहे मृतक के स्वजन को सूचना दे दी है। उनके फरीदाबाद पहुंचने पर शनिवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस हत्या व हादसे के एंगल से जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार हिमांशु काफी समय से इंद्रप्रस्थ कालोनी में अपने मामा के साथ रह रहा था। उसकी मामी सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं। वह उनके साथ वकालत की प्रेक्टिस करता था। स्वजन ने पुलिस को बताया कि हिमांशु मंगलवार शाम घर से यह कहकर निकला था कि वह थोड़ी देर में घूम-टहलकर वापस आ जाएगा। लेकिन वह नहीं आया। उसके लापता होने की सूचना मामा ने पुलिस में नहीं दी थी। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय लोगों ने देखा कि सैनिक कालोनी में खुले पड़े सीवर डिस्पोजल टैंक में शव पड़ा है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पातल भिजवाया। उसकी जेब से मिले कागजों के आधार पर उसकी पहचान की और उसके मामा को सूचना दी। 10 फुट गहरा है डिस्पोजल

 

जिस डिस्पोजल टैंक में हिमांशु का शव मिला वह करीब 10 फुट गहरा और करीब चार फुट चौड़ा है। अब उसमें हिमांशु कैसे गिरा पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस इस बाबत हिमांशु के मामा व दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस हत्या कर शव टैंक में फेंकने के एंगल पर भी जांच कर रही है। सड़क से हटकर है डिस्पोजल टैंक सीवर का डिस्पोजल टैंक सड़क से काफी हटकर है। साथ ही सुरक्षा के लिए उसके चारों तरफ दीवार भी की गई है। डिस्पोजल टैंक में इतना पानी भी नहीं होता कि उसमें गिरकर किसी की मौत हो जाए। वह सड़क से दूर डिस्पोजल टैंक तक कैसे पहुंचा यह संदेहास्पद है। पुलिस अधिकारी अनुमान लगा रहे हैं कि वह टैंक के चारों और किए सीमेंट की दीवार पर बैठने गया होगा और संतुलन बिगड़ने पर इसमें गिर पड़ा।

 

source news: jagran