दिल्ली एनसीआर में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना, चौथी लहर की आशंका

Spread This

अप्रैल माह में राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के शहरों में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। कोरोना केस लगातार बढ़ने के बाद कई एक्सपर्ट चौथी लहर की आशंका भी जता रहे हैं। दिल्ली में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना के 900 से अधिक नए मरीज मिले। संक्रमण दर मामूली रूप से घटकर 4.64 प्रतिशत होने के बावजूद 1042 नए मामले सामने आए। साथ ही 757 मरीज ठीक हुए। चिंता की बात यह है कि लगातार मरीजों की मौत होने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई।इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी एक-एक मरीज की मौत हुई थी। जबकि इससे पहले मरीजों की दो-चार दिन के अंतर से मौत हो रही थी। 24 घंटे में 22 हजार 442 सैंपल की जांच हुई। हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी अस्पतालों में मरीजों की संख्या नहीं बढ़ रही है। अधिकतर मरीजों को हल्के लक्षण हैं, जिससे वह होम आइसोलेशन में रहकर ही ठीक हो रहे हैं।

नोएडा: 75 मरीजों ने दी कोरोना को मात, सक्रिय केस 569

नोएडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 16 स्कूली बच्चों समेत कोरोना के 108 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं 75 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब सक्रिय केस 569 हो गए हैं। सक्रिय मरीजों में 10 मरीजों का इलाज कोविड अस्पतालों में चल रहा है। पिछले दो सप्ताह में 187 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। विभाग की ओर से सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं बाहर से आने वालों की जांच कराई जा रही है। पिछले एक सप्ताह में प्रदेश में सबसे ज्यादा नए मरीज गौतमबुद्ध नगर में सामने आए हैं। वहीं सक्रिय मामलों में जिला लगातार नंबर एक पर बना हुआ है। प्रदेश में कोरोना के दो सालों का इतिहास देखें तो सक्रिय मामलों में जिला टाप 10 में शामिल रहा है। सीएमओ डा. सुनील शर्मा के अनुसार सभी कोविड संक्रमितों के इलाज की जरूरी सुविधाएं, दवाएं जिले में पर्याप्त रूप से मौजूद हैं। अब तक मिले केसों में ज्यादातर हल्के लक्षण वाले होने की वजह से कोई दिक्कत नहीं हो रही है। दैनिक जांच के मुकाबले संक्रमण दर पांच प्रतिशत है।

 

गुरुग्राम: 285 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

शुक्रवार को 285 नए मरीज मिले। 177 स्वस्थ हुए। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1165 हो गई है और 1153 होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। 22 दिन में 2693 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग 29,26,747 लोगों की कोरोना जांच कर चुका है। इसमें 2,63,582 मरीज मिले हैं और 2,61,410 मरीज स्वस्थ हुए। 1007 की मृत्यु हुई है।

 

गाजियाबाद: 35 नए कोरोना केस, संक्रमितों में पांच छात्र भी शामिल

गाजियाबाद में शुक्रवार को पांच छात्रों समेत 35 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें दो की उम्र दो से 12 वर्ष, चार की 13 से 20 वर्ष, 19 की 21 से 40 वर्ष, सात की 41 से 60 वर्ष और चार संक्रमितों की उम्र 60 वर्ष अधिक है। बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 0.82 प्रतिशत दर्ज की गई है। 16 संक्रमित ठीक हुए हैं। 189 सक्रिय मरीजों का इलाज होमआइसोलेशन में चल रहा है। अब तक 38 स्कूलों के 11 अध्यापकों समेत 70 छात्र संक्रमित मिल चुके हैं

 

source news: jagran