अब हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने पेरेंट्स के ऊपर ओ टी पी नाम का चाबुक चलाने का कुत्सित प्रयास किया

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) फरीदाबाद:  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड हर वर्ष प्राइवेट स्कूलों से न जाने क्यों नई नई तरकीबों के माध्यम से दुश्मनी सी निकालता रहता है। इस बार नया चाबुक चलाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। इस बार पेरेंट्स भी सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं। बोर्ड ने पहली कक्षा में दाखिले के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है,उसके ऊपर एक ओ टी पी नंबर पेरेंट्स के फोन पर आयेगा , ओटीपी क्लिक करने के बाद ही एडमिशन होगा ।

पेरेंट्स का कहना है कि ऐसा मूर्खता पूर्ण नियम केवल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में बैठे अधिकारी ही ले सकते हैं।
इस समस्या को लेकर 29 अप्रैल को फरीदाबाद पहुंचे उप मुख्यमंत्री चौधरी दुष्यंत सिंह चौटाला को यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने एक ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष नंदराम पाहिल,कोषाध्यक्ष डा .अमित जैन एडवोकेट ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश फोगाट एवम् महासचिव राजेश मदान आदि मौजूद रहे।