भाजपा सरकार का विकास केवल कागजों तक सीमित : राकेश भड़ाना

Spread This

फरीदाबाद। बडखल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भांखरी व नवादा में बुनियादी सुविधाओं को लेकर लोग नारकीय जीवन जी रहे है। बिजली-पानी की कमी के साथ-साथ टूटी सडक़ों के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है, लेकिन शिकायतें करने के बावजूद सरकार व प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। इन्हीं समस्याओं को लेकर आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश भड़ाना के नेतृत्व में सैकड़ों स्थानीय महिला-पुरुषों ने भांखरी-नवादा रोड पर सीवर के गंदे पानी में बैठकर प्रदर्शन किया। सीवरेज के गंदे पानी में बैठकर लोगों ने ‘भाजपा सरकार मुर्दाबाद‘ के नारे लगाकर अपना रोष जाहिर किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बताया कि भांखरी-नवादा सड़क़ पिछले कई वर्षाे से टूटी पड़ी है, इस सडक़ पर गहरे गड्ढे होने के चलते लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर जख्मी हो रहे है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता वहीं बिजली के अघोषित कट और पीने के पानी की कमी के चलते लोगों धक्के खाने को मजबूर हो रहे है, लेकिन भाजपा सरकार में बैठे जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नहीं देते।

लोगों की समस्याएं सुनने के बाद राकेश भड़ाना ने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत दोनों ही खराब है, कागजों में विकास का दम भरने वाली यह सरकार जमीनी स्तर पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है। बडखल क्षेत्र में रहने वाले लोग बुनियादी सुविधाओं की मार झेल रहे है, विकास के नाम पर सडक़ों को खोदकर छोड़ दिया गया है, कालोनियों में सीवरेज के मेन हॉल खुले हुए है, जिसमें गिरकर लोग अकाल मौत के ग्रास बन रहे है, लेकिन सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधि और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। राकेश भड़ाना ने दिल्ली का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सोच विकासपरक है इसलिए उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा और बिजली तथा पानी जैसे मुद्दों पर कार्य किया और नतीजतन आज पूरे देश में दिल्ली विकास के मॉडल के रूप में उभरा है और इन्हीं विकासपरक सोच के चलते पंजाब में भी बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है

 

और अब हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की ओर जनता का बढ़ता रूझान यह साबित करता है कि लोगों का भाजपा सरकार से मोहभंग हो चुका है और अब वह हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुके है और प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद बडखल सहित फरीदाबाद के लोगों को तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही नगर निगम प्रशासन व भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने बदहाल सडक़ें, पीने के पानी व बिजली की व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दिया तो आम आदमी पार्टी नगर निगम मुख्यालय का घेराव करने को मजबूर होगी।