ख़ेसारी लाल यादव बने फरिश्ता, शूटिंग लखनऊ में जारी

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : भोजपुरी सुपर स्टार ख़ेसारी लाल यादव अब फ़रिश्ता बन गए हैं। दरअसल उनके मुख्य अभिनय से सजी नई फ़िल्म का नाम है फ़रिश्ता, जिसकी शूटिंग आजकल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में की जा रही है। इस फिल्म में उनकी नायिका मेघा श्री और पूजा गांगुली हैं।

गंगोत्री स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले ख़ेसारी लाल यादव की भोजपुरी फ़िल्म फरिश्ता के निर्माता एस एस रेड्डी हैं, जो एक सुलझे हुए निर्माता हैं। इस फिल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं। इसकी कहानी खुद ख़ेसारी लाल यादव ने लिखी है। जबकि अरविन्द तिवारी ने पटकथा व संवाद लिखे है। कैमरामैन आर आर प्रिंस हैं। फ़िल्म में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, मेघा श्री, पूजा गांगुली, अमित शुक्ला , प्रकाश जैसे आर्टिस्ट हैं। इन कलाकारों से सजी फ़िल्म के संगीतकार कृष्णा बेदर्दी, फाइट मास्टर दिलीप यादव, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर रविन्द्र नाथ गुप्ता, ईपी विजय प्रसाद हैं। फ़िल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित ने कहा कि आम परिवार में जो होता है उसे अलग ढंग से इस फ़िल्म में दिखाया गया है। इसका कंटेंट भी काफी अच्छा है। पारिवारिक फैमिली ड्रामा है। पैरलल कमर्शियल सिनेमा है। हर किरदार काफी अहम है।

 

ख़ेसारी लाल यादव के साथ पहली बार जिला चंपारण में काम कर चुके निर्देशक लाल बाबू पंडित की दूसरी फिल्म राजा जानी, तीसरी फिल्म कुली नम्बर वन, चौथी शादी हो तो ऐसी, पांचवीं राजा की आएगी बारात और यह फ़रिश्ता छठी फ़िल्म है। अरविन्द अकेला कल्लू के साथ 2 फिल्मों की शूटिंग वह कर चुके हैं। बंगाली फ़िल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके लाल बाबू पंडित 2017 में भोजपुरी इंडस्ट्री में आए। मोतिहारी बिहार के रहने वाले लाल बाबू पंडित और भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।

 

भोजपुरी फ़िल्म फरिश्ता के निर्माता एस एस रेड्डी ने बताया कि हैदराबाद में स्थित हमारे बैनर गंगोत्री स्टूडियोज की सेकन्ड फ़िल्म है फ़रिश्ता। पहली फ़िल्म काशीविश्वनाथ में रितेश पाण्डेय हीरो थे। यह फुल एंटरटेनमेंट वाली फिल्म है। कहानी की मांग के अनुसार लखनऊ में शूटिंग की जा रही है। फ़िल्म भोजपुरी दर्शकों के देखने लायक होगी।