पीली साड़ी गले में कृष्ण भगवान की कंठमाला.. आज के युग की यशोदा मां

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : मथुरा, पंडित खेमचंद जी ने जानकारी देते हुए बताया कि
शायद आप लोग इन्हें नहीं जानते लेकिन बहुत शीघ्र ही पूरा भारतवर्ष इन्हे जान जाएगा… धर्म के प्रति इनकी भक्ति वह त्याग के आगे हमारी सभी पूजा अर्चना छोटी रह जाती हैं…

मथुरा में श्री बांके बिहारी मंदिर के बाहर पिछले 30 वर्षों से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के जूते चप्पलों की रखवाली करने वाली इन माता का नाम यशोदा है.. मात्र 20 वर्ष की आयु में इनके पति की मृत्यु हो गई थी, आज माताजी 50 साल की हो चुकी हैं इस दौरान माताजी ने श्रद्धालुओं के जूते चप्पलों की रखवाली करके 51 लाख 10 हजार 25 रुपए 50 पैसे इकट्ठा करके 40 लाख रुपए की रकम से एक गौशाला मंदिर धर्मशाला का निर्माण कर डाला…

धर्म क्या है यह इन यशोदा मां से जानिए.. ,आप लोगों ने पैसों के पीछे भागने वाले फिल्मी सितारों, नेताओं ओर खेल सेलिब्रिटी को शेयर करके बहुत फेमस किया होगा , आइए हम सब मिलकर यशोदा मां को भी प्रसिद्ध करते हैं और इन्हें इनका वो सम्मान दिलाते है जिसकी यें हकदार हैं।