फिरदोस नगर,अलीगढ़ के रहने वाले फहीम की हत्या के मामले मे राहुल कॉलोनी एनआईटी निवासी नौशाद को पुलिस चौकी 3 नंबर की टीम ने किया गिरफ्तार।

Spread This
फरीदाबाद – बता दे की उत्तर प्रदेश विधान सभा इलेक्शन से पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन की तरफ से वांछित अपराधियों की एक लिस्ट फरीदाबाद पुलिस को प्राप्त हुई थी। पुलिस कमिश्नर श्री विकास कुमार अरोड़ा के द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए पी.पी.नंबर 3 इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सोमपाल की टीम ने हत्या के आरोपी को काबू किया है।

 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी नौशाद एनआईटी,राहुल कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी की बहन की शादी अलीगढ़ के गांव फिरदोस नगर में हो रखी है। आरोपी के जीजा की बहन का अफेयर मृतक फहीम के साथ था। फहीम को लड़की के भाई जिसान, जिसान की पत्नी फयीदा, शंभू, शंभू की पत्नी अफसाना ने मिलकर फहीम को बुलाकर खाने में जहर दे दिया था। जिसके कारण फहीम की मृत्यु हो गई थी। वारदात पिछले साल मई 2021 की है आरोपियों ने आरोपी नौशाद को लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसकी गाड़ी के साथ बुलाया था। पांचो आरोपियों ने मिलकर गाड़ी में लाश को रख जवा नहर (अलीगढ़) पर ले जाकर एक भारी पत्थर लाश के साथ बांधकर नहर में फेंक दिया था।

 

उधर फहीम के घर न पहुंचने पर उसके परिजनों ने अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना में गुमशुदगी की शिकायत दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी। उत्तर प्रदेश पुलिस को गुप्त सूत्रों से प्राप्त पर फहीम की नाश को जवा नहर से निकाल कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन नौशाद फरार चल रहा था। उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार नौशाद की तलाश कर रही थी। जिसकी सूचना अलीगढ़ पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस को दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी एनआईटी ,राहुल कॉलोनी में रहता था । पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई बार आरोपी के घर रेड की थी लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को ऑटो के साथ बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है।

 

 

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का मृतक व्यक्ति फहीम का उसके जीजा की बहन के साथ अफेयर था। जिसकी उसके दोनों जीजा और उनकी पत्नियों ने मिलकर फहीम की हत्या कर दी थी। फहीम की लाश को फेंकने के लिए नौशाद को गाड़ी को लेकर बुलाया था। आरोपी अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर को लेकर अलीगढ़ गया और गाड़ी से लाश को जवा नहर तक लेकर गया था। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी स्विफ्ट गाड़ी मामा के घर सेक्टर 56 फरीदाबाद में छिपाकर खड़ी कर दी थी। गाड़ी को बरामद कर लिया गया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए टैक्सी गाड़ी चलाना छोड़ कर फरीदाबाद में ऑटो चलाने का काम करता रहा । आरोपी के बारे में अलीगढ़ पुलिस को सूचित कर किया गया । अलीगढ़ पुलिस की तरफ से सब इंस्पेक्टर सचिन की टीम फरीदाबाद पहुंची। आरोपी नौशाद को अलीगढ़ पुलिस टीम के हवाले किया गया ।