फरीदाबाद सहित दिल्ली -एनसीआर में तेज आंधी, ओलावृष्टि और तेज बारिश से चिलचिलाती गर्मी से आमजनों को राहत, मुश्किलें।

Spread This

फरीदाबाद : आज फरीदाबाद शहर सहित दिल्ली -एनसीआर में तेज आंधी , ओलावृष्टि के साथ हुई तेज बारिश से आमजनों को चिलचिलाती गर्मी से राहत तो अवश्य मिली हैं पर ये आंधी और बारिश साथ में कई मुश्किलें भी लेकर आई हैं। आज आसमान में काले बादल छाई हुई हैं , और बारिश हो रही हैं।

इस बारिश की वजह से बच्चों को स्कूल तक पहुंचने के लिए, उन्हें घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। और जिन बच्चों के पास फॉर व्हीलर की सुविधा नहीं थी, वह बच्चे ओला टैक्सी को बुक कर अपने स्कूल पहुंचने की कोशिश की, इसके लिए बच्चों को टेक्सी ज्यादा पैसे देने पड़े। मुश्किलें ये तो बच्चों की थी, अब बात करते हैं बड़ों की,

इन्हें अपने मंजिलों तक पहुंचना हैं तो वक़्त से पहले अपने घर से निकले, सड़कों पर हुए जलभराव के कारण जगह -जगह जाम की स्थिति का सामना करना पड़ सकता हैं। और जाम से बचने और समय पर अपने मंजिलों तक पहुंचने के लिए जरा वक़्त से पहले अपने घर से बाहर निकले।  बारिश की वजह से यातायात पुलिस की परेशानी काफी बढ़ गई हैं। खासतौर दिल्ली और गुरुग्राम की ओर जाने के लिए संभल कर निकले।