26 जून को कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को लेकर जंतर-मंतर पहुंचेंगे – नवीन जयहिन्द
रोहतक : रोहतक के गांव पहरावर में ब्राह्मणों की जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहे पंडित नवीन जयहिंद ने 37 बिरादरी के सहयोग से ब्राह्मणों की जमीन का कब्जा छुड़वा लिया। हजारों युवा फरसे लेकर परशुराम जयंती समारोह में पहुँचे। कार्यक्रम के दौरान रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा, विधायक कुलदीप वत्स, विधायक रामकुमार गौतम, बलराज कुंडू व ब्राह्मण और अन्य समाज के प्रतिनिधि जयंती में मौजूद रहे व सबने सहमति जताई कि पहरावर ब्राह्मणों की इस जमीन पर स्कूल, अस्पताल,स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। ब्राह्मण समाज व अन्य समाज ने नवीन जयहिन्द को 2 करोड़ व 3 गाड़ी देकर मदद देने का काम किया। साथ ही जयहिन्द ने मंच से गृहमंत्री अमित शाह को चेतावनी देते हुए कहा कि हम 26 जून को दिल्ली जंतर-मंतर पर एकत्रित होंगे या तो कश्मीरी पंडितों की हत्याएं बंद हो वरना गृहमंत्री के घर के बाहर हजारों फरसाधरी एकत्रित होंगे।
हरियाणा के कोने-कोने से रोहतक पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए जयहिन्द ने कहा इस जमीन पर स्कूल, कॉलेज व अस्पताल बनाए जाएंगे जिसमें सभी छत्तीस बिरादरी के बच्चे पढ़ेंगे व सबका इलाज होगा। इसलिए आज पूरी 37 बिरादरी के लोगो ने मिलकर पहरावर की जमीन को सरकार के कब्जे से छुड़वा लिया।
जयहिन्द ने कहा कि ब्राह्मण एक मर्द कौम है मुर्दा नही। यह धर्मयुद्ध की शुरुआत है जिस प्रकार अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बना है उसी प्रकार रोहतक में भी भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनेगा और इसी जमीन पर स्कूल, कॉलेज व हॉस्पिटल बनाये जाएंगे जिसमे सभी बिरादरी के बच्चे पढ़ेंगे व सबका इलाज होगा। पूरे हरियाणा से एक हजार एक ब्राह्मण प्रतिनिधि वहां फरसा लेकर पहुंचे व हर बिरादरी से लोग अपने साथ 1 ईंट व 1 फरसा अपने साथ लेकर जयंती में पहुंचे।
जयहिन्द ने कहा कि पहरावर की यह जमीन ब्राह्मणों की थी। जो कि गौड़ संस्था को स्कूल, कॉलेज, अस्पताल के लिए दी गई थी। सरकार द्वारा उस जमीन पर कब्जा कर लिया गया। 13 साल हो चुके है जो कि ब्राह्मण समाज के लोग धक्के कहा रहे है लेकिन जमीन नही दे रही सरकार। इस मामले को लेकर कुछ फीस भी ब्राह्मण समाज सरकार को जमा करवा चुका है। और अब वह ब्राह्मणों की जमीन वापिस ब्राह्मणों के देने के लिए ब्राह्मणों से ही आठ करोड़ रुपए मांग रहे है। जयहिन्द ने कहा कि ब्राह्मणों को कमजोर समझने की गलती न करे सरकार, हम आठ करोड़ क्या आठ आने व 1 इंच भी जमीन सरकार को नही देंगे। अगर सरकार ने जमीन की तरफ आंख उठा कर भी देखा तो इसी जमीन में उल्टा लटकाकर गाड़ देंगे सरकार को।
पहली बार गौमाता के लिए अलग मंच
नवीन जयहिन्द ने पहरावर(रोहतक) में आयोजित परशुराम जयंती में गौ माता के सम्मान में गौ माता के लिए अलग से एक स्टेज की व्यवस्था की। जिस पर सिर्फ गौ माता ही विराजमान रही। यह इसलिए कि इस सरकार ने गौ माता के नाम पर वोट तो ले लिए पर गौ माता की कदर घटा दी।
नेता ब्राह्मणों को वोट बैंक न समझे : जयहिन्द
नवीन जयहिन्द ने कहा कोई भी नेता व पार्टियां ब्राह्मणों को सिर्फ एक वोट बैंक समझना बंद करें। अब पहले की तरह खीर खाने वाले ब्राह्मण नही है। अपने हक को पाने के लिए ब्राह्मण समाज सक्रिय हो चुका है। साथ ही जयहिन्द ने पूरे ब्राह्मण समाज को एक बात के माध्यम से कहा कि आप सभी अपने लोगो को पहचान लीजिये की कौन ब्राह्मण समाज के साथ खड़ा है और कौन खिलाफ।
कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को लेकर 26 जून को जंतर-मंतर पहुंचेंगे – नवीन जयहिन्द
पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन कश्मीरी टाइगर्स द्वारा एक कश्मीरी पंडित जिसका नाम राहुल भट्ट है की हत्या कर दी गयी। इसी मामले को लेकर नवीन जयहिन्द ने कश्मीरी पंडितों की हत्याओं को रोकने का समाधान बताते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व गृहमंत्री अमित शाह जी से अपील की है कि अगर भारत सरकार व राज्य सरकार से कश्मीरी पंडितों की रक्षा नही की जाती है तो सभी पंडितों को एके 47 दी जाए, ताकि वे खुद अपनी रक्षा कर सके। जयहिन्द ने बताया जो पाकिस्तानी संगठन अपने आप को एक निहत्थे राहुल की हत्या करने के बाद कश्मीरी टाइगर्स बता रहा है वह वास्तव में कश्मीरी कुत्ते, कुत्ते भी नही कश्मीरी पिल्ले है। साथ में जयहिन्द ने कहा कि कुछ स्वार्थी लोगो ने कश्मीरी पंडितों को फुटबॉल बना रखा है। इन कश्मीरी पंडितो को किसी फिल्म की जरूरत नहीं है। जयहिन्द ने मंच से गृहमंत्री अमित शाह को चेतावनी देते हुए कहा कि हम 26 जून को दिल्ली जंतर-मंतर पर एकत्रित होंगे। या तो कश्मीरी पंडितों की हत्याएं बन्द हो वरना गृहमंत्री जी के घर के बाहर हजारो फरसाधरी एकत्रित होंगे।