छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस थाना एनआईटी की टीम छुट्टी के समय विद्यालय के बाहर तैनात
फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त एनआईटी नीतीश अग्रवाल द्वारा महाविद्यालय तथा विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जारी दिए गए दिशा निर्देश के तहत के तहत कार्य करते हुए पुलिस थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता की टीम ने एनआईटी-5 में स्थित राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छुट्टी के समय पुलिसकर्मियों की तैनाती करके छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा द्वारा शहर में महिलाओं की सुरक्षा हेतु अहम कदम उठाए जा रहे हैं। पिछले वर्ष पुलिस आयुक्त द्वारा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवकों के खिलाफ अभियान चलाया था जिसके तहत छात्राओं तथा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को पुलिस द्वारा सबक सिखाया जा रहा है। इसी दिशा में आगे कदम बढ़ाते हुए पुलिस उपायुक्त एनआईटी के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए पुलिस थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता ने छुट्टी के समय थानाक्षेत्र में स्थित विद्यालय में पुलिसकर्मियों की तैनाती करके महिला सुरक्षा को स्दृढ करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि छुट्टी के समय छात्र-छात्राएं विद्यालय से छूटकर अपने घर की तरफ अग्रसर होती है परंतु कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के युवक इनके साथ छेड़छाड़ करते हुए कुछ भद्दे शब्दों का प्रयोग करते हैं जिसकी वजह से आने जाने वाली छात्राओं को असहज महसूस होता है और उनके मन में एक डर का भाव पनपता है जिसे वह किसी के साथ साझा नहीं कर पाती और अंदर ही अंदर घुटती रहती है। इसकी वजह से उनकी पढ़ाई पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है तथा वह घर से बाहर आने जाने में कतराने लगती है। थाना प्रभारी ने इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में छुट्टी के वक्त वहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती करके छात्राओं के मन में सुरक्षा के भाव को स्दृद्ध किया है तथा वहीं वहां पर भटकने वाले मनचले युवकों के मन में पुलिस को देखकर डर का भाव पैदा हुआ है जिससे वह अब विद्यालय के आसपास भी नहीं भटकते। पुलिस द्वारा थाना प्रभारी द्वारा किया गया यह प्रशंसनीय है जो महिला तथा छात्राओं में सुरक्षा का भाव पैदा करके समाज में उन्हें एक बेहतर स्थान हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करता है।