इंश्योरेंस (बीमा) सम्बंधित जागरूकता सेमिनार आयोजित

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) फरीदाबाद । एन आई टी क्षेत्र के सारन गांव में स्थित एस एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बीमा सम्बंधित जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया | यह आयोजन ” स्मार्ट इंश्योरेंस सॉल्यूशन” के प्रोपराइटर श्री सौरभ गुप्ता जी द्वारा किया गया। सेमिनार की शुरुआत सौरभ गुप्ता जी को स्कूल के चेयरमैन सुंदर सिंह ,स्कूल – स्टाफ व एडवोकेट अमित जैन ने बुक्के देकर की ।

इस सेमिनार में स्कूल के स्टाफ ने भाग लिया । सर्वप्रथम सौरभ गुप्ता जी ने बेसिक जानकारी दी । बीमा क्या होता है ? यह कितने प्रकार के होते हैं ? इनसे क्या फायदा होता है ? बीमा लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ? प्रत्येक विषय पर विस्तार से बताया गया। बीमा का लाभ विभिन्न रूप में लिया जाता है जैसे मेडिकल इंश्योरेंस ,टर्म इंश्योरेन्स, लाइफ इंश्योरेंस आदि । इन सभी इंश्योरेंस के बारे में विस्तार से बताया गया और उनकी उपयोगिता की भी जानकारी दी गई। अंत में समस्त स्टाफ को उन्होंने कहा कि इंश्योरेंस के बारे में, वे कभी भी उनसे पूछ सकते हैं । शिक्षाविद् एवम् एडवोकेट श्री अमित जैन जी ने भी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्कूल के चेयरमैन सुंदर सिंह ने सेमिनार के अंत में श्री सौरभ गुप्ता जी व एडवोकेट अमित जैन जी का बीमा संबंधित इतनी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए व इंश्योरेंस के बारे में जागरूक करने के लिए धन्यवाद दिया।