माधव राय लेकर आ रहे हैं महत्त्वाकांक्षी फिल्म “महिमा दुर्गा माई के”

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24):  हरफनमौला अभिनेता माधव राय इन दिनों हार्डकोर विलेन की भूमिका के साथ पॉजिटिव किरदार में नजर आ रहे हैं। कभी नायक तो कभी खलनायक की भूमिका अदा करते-करते अब दुर्गा माँ के अनन्य भक्त के रूप में परदे पर नजर आने वाले हैं। जी हाँ! अभिनेता माधव राय कलाकार हृदय होने के साथ साथ आध्यात्मिक भी हैं। जब उन्हें उनकी आराध्य देवी दुर्गा माँ पर आधारित फ़िल्म “महिमा दुर्गा माई के” में लीड रोल के लिए ऑफर मिला तो वे झट से हाँ कह दिये और कब शूटिंग शुरू होगी का बेसब्री से इंतजार करने लगे। आज वह दिन भी आ गया है, जब फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क भी पूरा होने वाला है। उम्मीद है कि यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच होगी। अभिनेता माधव राय इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की नायिका ऋचा दीक्षित हैं। माधव राय और ऋचा दीक्षित की केमिस्ट्री ऑन स्क्रीन काफी अलग हटकर दिखने वाली है।

गौरतलब है कि सुरभि माधव इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी की पूर्णतः धार्मिक फिल्म “महिमा दुर्गा माई के” का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुंबई में जोरो-शोरों से चल रहा है। फिल्म के निर्माता डा. बी.एम. राय फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं। श्री राय मां दुर्गा के अनन्य भक्त हैं  बतौर निर्माता दिल धक धक करे, सइयां सरकारी, नाच ना आवे आंगन टेढ़ा, पत्नीव्रता इत्यादि भोजपुरी फिल्में बनाने के साथ-साथ उनकी लंबे समय से महत्वकांक्षा थी कि एक फिल्म वे अपनी कुलदेवी मां दुर्गा पर आधारित बनाएं। माँ की कृपा हुई और फिल्म बन गई।

फिल्म पर प्रकाश डालते हुए निर्माता डॉ.बी एम राय ने बताया कि इस फिल्म को निर्देशक धीरज तिवारी ने निर्देशित किया है. छायांकन ओम मिश्रा ने किया है। मुख्य सहायक निर्देशक मिलन मनजोशी हैं। रत्नेश तिवारी ने फिल्म का निर्माण प्रबंधन किया है। मुख्य भूमिका में माधव राय, ऋचा दीक्षित, उमेश सिंह, अमित कश्यप, जागृति, सत्या शुक्ला, जूही पांडेय, रामू जी इत्यादि कलाकार हैं।