शशांक मुन्ना तूफानी ने किया “जनता की अदालत” की शूटिंग पूरी

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुनहरे दौर में नित नये सब्जेक्ट पर फिल्में बनने लगी हैं, जिससे भोजपुरी सिनेमा का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी गायक से नायक बने शशांक मुन्ना तूफानी नये विषय पर फ्रेश स्टोरी लेकर आ रहे हैं भोजपुरी फिल्म “जनता की अदालत”. भव्य पैमाने पर काफी खर्च के साथ नीता एंड लक्ष्मीना एंटरटेनमेंट बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म जनता की अदालत की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद के विभिन्न रमणीय क्षेत्रों में पूरी कर लिया है. केंद्रीय भूमिका में नवोदित हीरो शशांक मुन्ना तूफानी हैं. उनके जिगरी दोस्त की भूमिका में बतासा चाचा के नाम से मशहूर वर्सेटाइल एक्टर मनोज टाईगर हैं. फिल्म की नायिका सोनम तिवारी हैं. मेहमान भूमिका में भोजपुरी की स्टार ऐक्ट्रेस बबली गर्ल ऋतु सिंह अपनी अदा का जादू चलाने वाली हैं. सशक्त भूमिका में हरफनमौला एक्टर अवधेश मिश्रा नजर आने वाले हैं. इन दिनों निगेटिव और पॉजीटिव दोनों किरदार में अपना परचम लहरा रहे अभिनेता बालेश्वर सिंह अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाले हैं.

गौरतलब है कि फ़िल्म जनता की अदालत के निर्माता विनोद कुमार हैं. अपनी धुन के पक्के बेहतरीन फिल्म की मेकिंग करने वाले टैलेंटेड फिल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. अपनी सधी हुई लेखनी से दर्शकों के मनोरंजन कराने और मैसेज देने वाली कई फिल्मों के लेखक शकील नियाजी ने लीक से हटकर इस फिल्म की कथा, पटकथा संवाद लिखा है. इस फिल्म के मधुर संगीत तैयार किया है संगीतकार साजन मिश्रा ने. गीतकार राजेश मिश्रा, सुमित चन्द्रवंशी, शेखर गुप्ता हैं. फिल्म के डीओपी जहांगीर सैय्यद हैं, मारधाड़ दिनेश यादव, कला सिकन्दर का है. लाइन प्रोड्यूसर प्रमोद कुमार हैं. विशेष सहयोग राम सेवक का है. विशेष आभार पवन यादव, महेश मौर्या, रमेश गौड़ का है. कार्यकारी निर्माता मोनू उपाध्याय, प्रोडक्शन कंट्रोलर जीतू बाबा, प्रोडक्शन मैनेजर जोंटी गिरी, अकाउंटेंट हीरालाल वीरू हैं. फिल्म के कलाकार शशांक मुन्ना तूफानी, सोनम तिवारी, ऋतु सिंह, अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, बालेश्वर सिंह, संतोष श्रीवास्तव, शिवा शर्मा, रत्नेश बरनवाल, राधे मिश्रा, विनोद कुमार, अमित पांडेय, जागृति गुप्ता, अप्सरा यादव, इन्द्रेश त्रिपाठी आदि हैं.