क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने अलग-अलग मुकदमों में अलग-अलग स्थान से 40 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय महिला और 14 वर्षीय नाबालिंग बच्चे को तलाश कर किया परिजनों के हवाले।
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री नरेन्द्र कादयान के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत की टीम ने 40 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय व्यक्ति और 14 वर्षीय नाबालिंग बच्चे को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया 40 वर्षीय महिला 25 मई को अपने पति से नाराज होकर घर से बिना बताए कही चली गई थी। जिसकी गुमशुदगी का मुकदमा थाना तिगांव में दर्ज है। गुमशुदा महिला को कैट टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर महिला को पलवल के गांव बाघपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस कार्यवाही के पश्चात उपरोक्त महिला को परिजनों के हवाले किया जाएगा। कैट टीम ने गुमशुदा 35 वर्षीय व्यक्ति को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचन के आधार पर सैक्टर 30 फरीदाबाद से तलाश कर किया है। व्यक्ति के परिजनो ने थाना सूरजकुण्ड में 1जून को सूचना दी थी जिसपर मुकदमा दर्ज कर व्यक्ति को तलाश किया जा रहा था। व्यक्ति को पुलिस कार्यवाही के पश्चात उपरोक्त व्यक्ति को परिजनों के हवाले किया जाएगा।
नाबालिंग बच्चे 2 जून को ट्रेन में बैठकर आगया गया था। जिसकी सूचन क्राईम ब्रांच कैट व चाईल्ड हेल्पलाइन को मिली जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए सकुशल बरामद किया है। जो बच्चे से पूछने पर बच्चे ने बताया की वह राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव महलपुर चुरा का रहने वाला है। बच्चे को सीडब्ल्यूसी के आदेश पर एसओएस युथ हाउस सैक्टर 19 फरीदाबाद में छोड़ा गया। बच्चे के परिजनों को सूचन दी गई जो सूचना पर बच्चे के परिवार वाले फरीदाबाद आए। बाल कल्याण समिति फरीदाबाद के आदेशानुसार बच्चे को परिजन को सुपुर्द कर किया गया। गुमशुदा बच्चे, औरत और व्यक्ति के परिवार ने क्राइम ब्रांच कैट का दिल से धन्यवाद किया।